नशीले कैप्सूल सहित युवक गिरफ्तार, पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान की कार्रवाई

3/30/2020 11:47:21 AM

फतेहाबाद (मदान) : हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर स्थित गांव हांसपुर में नाकेबंदी दौरान पुलिस ने रविवार दोपहर बाद पंजाब के एक युवक को प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सदर थाना में एन.डी.पी.एस. एक्ट का मामला दर्ज किया है।

हांसपुर पुलिस चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. राहुल टीम के प्रधान सिपाही चानन सिंह, प्रीतम सिंह, सुरेंद्र सिंह, एस.पी.ओ. गमदूर सिंह सहित कोरोना वायरस महामारी के सम्बंध में हांसपुर से सरदूलगढ़ रोड हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर गांव हांसपुर में नाकाबंदी दौरान मौजूद थे कि हांसपुर की तरफ  से एक युवक हाथ में मोमी लिफाफा लिए पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस पूछताछ दौरान उसनके पहचान मंग सिंह उर्फ  मंगू निवासी गांव आहलुपुर जिला मानसा, पंजाब के रूप में हुई। युवक की तलाशी लेने पर पुलिस को 60 पत्ते नशीले कैप्सूल मिले। पुलिस ने युवक से कुल 600 नशीले कैप्सूल अपने कब्जे में लेकर सदर थाना में मामला दर्ज किया हैं।

Isha