शराब की भट्ठी चलाता युवक चढ़ा हत्थे,150 किलो लाहन व 4 बोतलें बरामद

12/3/2017 11:36:42 AM

फतेहाबाद(मदान):हांसपुर पुलिस चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिरी के आधार पर गांव नकटा में रेड कर एक युवक को शराब की भट्ठी चलाते रंगेहाथों दबोचा है। आरोपी से मौके पर शराब बनाने में प्रयुक्त 150 किलोग्राम लाहन व 4 बोतलें शराब बरामद की गई जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आरोपी पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सदर थाना फतेहाबाद के अंतर्गत हांसपुर चौकी इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक महाबीर सिंह अपनी टीम के ई.ए.एस.आई. दर्शन सिंह, ई.एच.सी. आदराम, एस.पी.ओ. उमेद सिंह सहित नकटा बस अड्डे पर गश्त के दौरान मौजूद थे।

मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गुरनाम सिंह निवासी गांव नकटा अपने रिहायशी मकान में नाजायज शराब निकालने का धंधा करता है और इस वक्त भी शराब निकालने में व्यस्त है। अगर पुलिस तुरंत मकान में रेड करे तो आरोपी शराब भट्ठी चलाते रंगेहाथों काबू आ सकता है। सूचना पर गौर करते हुए उक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की बताई जगह पर छापा मारा और आरोपी युवक को शराब भट्ठी चलाते दबोचा। आरोपी से मौके पर उक्त 150 किलोग्राम लाहन व 4 बोतलें नाजायज शराब मिली। पुलिस ने लाहन व शराब कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत सदर थाना फतेहाबाद में अभियोग दर्ज किया है।