डेरी संचालक से 30 हजार की ठगी

2/22/2019 1:35:46 PM

सोहना: इन दिनो सोहना मे चोरी व ठगी की वारदातों मे खूब इजाफा हो रहा है। पुलिस जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति करती नजर आ रही है जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। जहां कस्बे के व्यापारी ठगों व चोरों के खौफ में हैं वहीं व्यापार मंडल भी पुलिस कार्रवाई से खुश नहीं है। व्यापार मंडल ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान भी कर दिया है। जिसे लेकर व्यापार मंडल 23 फरवरी को व्यापारियों की एक बैठक का आयोजन भी करने जा रहा है जिसमे पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति बनाई जायेगी। आजकल सोहना मे इस तरह का गिरोह पनप रहा है जो बढिय़ा सूट-बूट पहनकर दुकान पर आता है।

जिस सामान की दुकान होती है उससे एक सामान खरीदकर उसकी पेमेंट भी कर देता है। उसके बाद अपने आपको विदेशी बता कर भारत की करंसी दिखाने के लिए कहता है। जब दूकानदार उन्हे भारत की करंसी के नोट दिखाता है तो विदेशी का दूसरा साथी युवक दूकानदार को विदेश के डॉलर दिखाकर बातों मे लगा लेता है। इसी दौरान पहले वाला युवक दूकानदार द्वारा दिखाई गई भारतीय करंसी मे से आधी करंसी को अपनी जेब मे डाल लेता है व बाकि दूकानदार को दे देता है। परन्तु ठगों के जाने के बाद जब दुकानदार रूपए गिनता है तो वह कम निकलती है। सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई है। 
 

Deepak Paul