प्रदेश में 46.84% लोग करते हैं तंबाकू का सेवन, हर साल बढ़ रहे नशेड़ी

6/27/2019 11:32:45 AM

गुरुग्राम (ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेद्य दिवस (इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग अब्यूस) के रुप में दुनिया भर में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र के सहयेाग से इस दिवस की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी इसी दिन से ही लोगों को नशे से मुक्त कराने और उन्हे जागरुक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। बुधवार को इसे लेकर सिविल लांइस में बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा एक रैली निकाली गई। इस अवसर पर गेटस का रिपोर्ट का हवाला दिा गया। जिसमें कहा गया 15 साल की उम्र में युवा किसी ना किसी तरह के तंबाकू का प्रयोग शुरू कर देते है। 

पुलिस व संबंध हैल्थ फाउंडेशन (एसएचफ) की ओर से बुधवार को अतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर सिविल लाइंस में कार्यक्रम आयेाजित किया। जिसमें युवाअेंा के साथ तंबाकू, एल्कोहल व ड्रग्स पर चर्चा की गई। जिसमें मसाने आया कि देशभर में 10 लाख लोग रजिस्र्टड है जो (ओपीएम) ड्रग्स लेने वाले 50 लाख लोग इसका सेवन करते है। इस अवसर पर गुरुग्राम वेस्ट महिला पुलिस थाना की थानाधिकारी कविता देवी ने कहा कि युवा वर्ग में नशों का उपयेाग बढ़ता जा रहा है जोकि चिंता का विषय है। जो लेाग इन पदार्थों का उपयेाग करते है या फिर उसका अवैध व्यापार करते है उनको 6 माह से लेकर 20 साल तक की सजा का प्रावधान है। साथ ही इसके आरोप में 2 लाख रुपये तक के जुर्माने का भी प्रावधान है। 

Isha