इस साल पुलिस ने 53 गिरोह का किया पर्दाफाश

12/31/2017 1:10:21 PM

गुडग़ांव(ब्यूरो):गुडग़ांव में वैसे तो क्राइम का बढ़ता ग्राफ पुलिस के सिरदर्द बना हुआ है, लेकिन इस साल पुलिस ने पिछले साल के मुकाबले ज्यादा कामयाबी पाई है। पुलिस ने डकैती, लूट, सेंधमारी, चोरी, वाहन चोरी, गृहभेदन, छीनाझपटी, एटीएम से धोखाधड़ी व मर्डर जैसी संगीन वारदातों को अन्जाम देने वाले कुल 53 गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 154 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इनसे कुल 434 वारदातों का खुलासा हुआ है। इन गिरोहों से पुलिस ने करीब 11 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। अकेले डकैती के कुल 3 गैंग का खुलासा करते हुए 14 आरोपियों को अरेस्ट कर उनके पास से 10 करोड़ बरामद किए।

154 आरोपी हुए गिरफ्तार, 11 करोड़ की हुई बरामदगी
यही नहीं एंटी स्नैचिंग स्टाफ का रिकार्ड सबसे बेहतरीन रहा। एंटी स्नैचिंग स्टाफ प्रभारी संदीप कुमार के नेृतत्व में कार्य कर रही टीम ने एक से बढ़कर एक खुलासे किए साथ ही कई बड़े व ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 208 पीओ, 193 बेल जम्पर और 2 मोस्ट वांटेड बदमाशों को काबू पाने में सफलता हासिल की है। इस साल गुरुग्राम पुलिस ने कुल 14 ईनामी बदमाशों को काबू किया है। ये सभी14 ईनामी बदमाश अन्य राज्यों की पुलिस व समाज के लिए सिरदर्द बने हुए थे।

ये बदमाश हुए गिरफ्तार
1- रोहतक पुलिस द्वारा घोषित 25 हजार के ईनामी बदमाश संजीत उर्फ  बिद्रो 
2- ईनामी बदमाश मेरठ निवासी नाजिर
3- सोनीपत पुलिस द्वारा 75 हजार के ईनामी व गुरुग्राम पुलिस द्वारा 25 हजार के  ईनामी बदमाश सतीश उर्फ  काला उर्फ मोना
4- हिसार पुलिस द्वारा 50 हजार के ईनामी बदमाश अरविंद उर्फ  पंडित 
5- राजस्थान पुलिस द्वारा 5 हजार के ईनामी बदमाश साहिद उर्फ  ददियाल 
6- मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 25 हजार के ईनामी बदमाश रामपूजन
7- मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 10 हजार का ईनामी बदमाश जंगबहादुर 
8- यूपी पुलिस द्वारा 50 हजार व अलीगढ़ पुलिस द्वारा 2 हजार के ईनामी बदमाश सुनील उर्फ  साहब
9- दौसा राजस्थान पुलिस द्वारा 2 हजार के ईनामी बदमाश ईमरान उर्फ  इब्बार 
10- दिल्ली पुलिस द्वारा 1 लाख के ईनामी बदमाश हेमंत उर्फ  प्रधान
11- मंदपुरा मामले में गुरुग्राम पुलिस द्वारा 1 लाख के ईनामी बदमाश को काबू किया गया
12- बुलंदशहर यूपी पुलिस द्वारा 5 हजार के ईनामी बदमाश राजबीर उर्फ  नाहर सिंह 
13- दिल्ली पुलिस द्वारा 25 हजार के ईनामी बदमाश सोनू उर्फ  हिम्मत उर्फ  चीकू
14- गुरुग्राम पुलिस द्वारा 10 हजार के ईनामी बदमाश अमित शर्मा उर्फ  अशोक चौधरी उर्फ  राहुल उर्फ  वीरेंद्र उर्फ  पवन उर्फ  पुनीत उर्फ  चौधरी