7 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, 2 ने वापस लिए

4/25/2019 12:46:25 PM

गुडग़ांव(ब्यूरो): गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अमित खत्री तथा सामान्य पर्यवेक्षक मनमीत कौर नंदा की देखरेख में आज बुधवार को सभी नामांकनों की छंटनी की गई। 7 प्रत्याशियों के नामांकन कमियां पाए जाने के कारण रद्द हो गए तथा 2 उम्मीदवारों ने आज अपने नामांकन वापिस ले लिए। परिणामस्वरूप गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र में अब कुल 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। बहुजन मुक्ति पार्टी की प्रत्याशी कुमारी रचना का नामांकन भी इसलिए रद्द हो गया क्योंकि उन्होंने नामांकन फॉर्म का भाग-2 भरा ही नहीं था।

राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के प्रत्याशी सैईद आजाद हुसैन जैदी का नामांकन भी पूर्ण नहीं होने के कारण रद्द हो गया। उन्हें इस बारे में नोटिस भी दिया गया था लेकिन उसके बावजूद वे नामांकन में रही कमी को पूरा नहीं कर पाए। आज नामांकनों की छटनी में  2 आजाद उम्मीदवारों के भी नामांकन रद्द हुए हैं, जिनमें इशान सिंह और नसीर खान शामिल हैं। इशान सिंह द्वारा मतदाता सूची की सर्टिफाईड कॉपी संलग्न नहीं की गई थी और नसीर खान के नामांकन पत्र में प्रस्तावकों के हस्ताक्षर नहीं होने तथा नामांकन के भाग-2 में तिथि का उल्लेख नहीं होने के कारण उनका भी नामांकन रद्द हो गया।

इनके अलावा, 2 उम्मीदवारों ने आज अपने नामांकन वापिस ले लिए। इनमें जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार सतबीर तथा दक्ष पार्टी की उम्मीदवार पूजा त्यागी शामिल हैं। इन दोनों पार्टियों के मुख्य उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए जाने के कारण इन्हें आजाद उम्मीदवार के तौर पर माना गया, जिसके लिए 10 प्रस्तावकों की अनिवार्यता थी लेकिन इन दोनों ने निर्दलीय उम्मीदवार की श्रेणी में रखे जाने की बजाय अपना नामांकन वापिस लेना उचित समझा।

ये दोनों उम्मीदवार भी अपने-अपने दल के मुख्य प्रत्याशी के कवरिंग उम्मीदवार थे। गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरने की अंतिम तिथि 23 तक 34 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से अब 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान से बाहर हो गए हैं और 25 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। नामांकन 26 अपै्रल सायं 3 बजे तक वापिस लिए जा सकते हैं। उसके बाद ही यह तय हो पाएगा कि चुनाव मैदान में कितने उम्मीदवार बचे हैं तथा उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। 

kamal