रोजगार मेले में 89 छात्रों का चयन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 09:10 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो: पुन्हाना की आईटीआई में बुधवार हो रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद पलवल की प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम पुन्हाना पहुंचे जहां उन्होंने दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेले का शुभारंभ किया। मेले में एनसीआर की 8 निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें 89 छात्राओं को रोजगार के लिए चयनित किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए एसडीएम लक्ष्मीनारायण ने कहा कि रोजगार मेला शिक्षित युवाओं के लिए एक बेहतरीन तरीका है। ऐसे रोजगार मेले से युवाओं को निश्चित तौर पर लाभ होगा। ऐसे मेलों को भविष्य में भी आयोजन होता रहेगा ताकि बेरोजगारी को दूर किया जा सके।

 

आईटीआई पुन्हाना के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने बताया कि पुन्हाना में पहली बार रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें फ्रीक इंडिया प्रा. लिमिटेड फरीदाबाद, एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर गुरुग्राम, प्रणव विकास इंडिया मितरौल व फरीदाबाद, सोटा विकास इंडिया प्रा. लिमिटेड पलवल, सेंडन विकास इंडिया प्रा. फरीदाबाद मैराथन इलेक्ट्रिक प्रा. फरीदाबाद सहित पोलिमेड इंडिया प्रा. बल्लभगढ़ कंपनियों ने भाग लिया। रोजगार मेले में 124 छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें 89 छात्रों का चयन किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि फ्रिक इंडिया ने 16, एचपीएल इलेक्ट्रिक ने 5 सेंडन विकास ने 9, पोलिमेड इंडिया ने 11 मैराथन इंडिया ने 13 प्रणव विकास इंडिया ने 25 व सोटा विकास इंडिया ने 10 छात्रों को रोजगार के लिए चयनित किया है। मेले के दौरान मुख्य रूप से प्लेसमेंट अधिकारी जगबीर सिंह, सौरभ गुप्ता, हवा सिंह, अंकित सिंगला सहित आईटीआई का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static