हाईटेंशन तार की चिंगारी से  झुग्गी में आग

5/26/2019 11:00:45 AM

गुडग़ांव(ब्यूरो): शनिवार के शहर के वाटिका चौक के पास स्थित एक झुग्गी में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग धीरे-धीरे बढ़ते हुए आसपास की झुग्गियों और एक ढाबा तक पहुंच गई। आग बढ़ती देख लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। आग की खबर लगते ही मौके पर फायर सेक्टर-29 फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी भेजी गई। आग बढऩे से पहले ही लोग इसे बुझाने में जुट गए। वहीं मौके पर पहुंचे फायर कर्मचारियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

यदि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस सम्बंध में फायर ऑफिसर आईएस कश्यप ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह मिली थी। मौके पर पहुंचे फायर कर्मचारियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया और इसमें किसी प्रकार के जनहानि नहीं हुई है। आशंका जताई जा रही है कि आग झुग्गी के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से चिंगारी से लगी है। बताया जाता है कि ऑटो चालकों ने आराम करने के लिए इस झुग्गी को बना रखा था। आग लगने के वक्त झुग्गी में दो ऑटो ड्राइवर आराम कर रहे थे लेकिन दोनों झुग्गी से सुरक्षित बाहर निकल गए।

kamal