जल्द बनाई जाएगी नागरिक अस्पताल की नई इमारत !

5/21/2019 1:16:36 PM

गुरुग्राम (मोहित) -गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है जिसके चलते मरीजों की सुरक्षा के लिए अस्पताल को शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है वहीं इमरजेंसी सेवाएं और गायनी वार्ड को सेक्टर 10 के नागरिक अस्पताल में शिफ्ट कर दी गई है। अभी फिलहाल पुराने अस्पताल में ओपीडी, सर्जरी विभाग, ईएनटी विभाग की सेवाएं ही दी जा रही है ।

गौरतलब है कि कई बार तो वार्ड में सीलिंग तक गिर चुकी है जिससे मरीजों की जान खतरे में आ चुकी है इसीलिए अब बॉयज़ सीनियर सेंकेंडरी स्कूल की जमीन पर अस्पताल बनाया जाएगा । इसके लिए सरकारी स्कूल की करीब दो एकड़ जमीन ली जाएगी जिस पर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा । 

ध्यान रहें कि गुरुग्राम शहर की जनसंख्यां करीब 12 लाख से ज्यादा है लेकिन एक ही सरकारी अस्पताल अब तक चला आ रहा है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नया अस्पताल बनाने का उठाया गया कदम लेना कहीं ना कहीं शहरवासियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है लेकिन देखना होगा कि नया अस्पताल कितनी जल्दी बनकर तैयार होता है ।

Isha