सोसायटी में धंसा सफेदी के बैग से भरा ट्रक
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 07:48 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-102 स्थित गुडग़ांव ग्रीन्स हाउसिंग सोसायटी में सडक़ धंस गई। जिस समय सडक़ धंसी, उस समय वहां से एक ट्रक गुजर रहा था। उनमें एमआर प्रोजेक्ट के सफेदी के बैग भरे थे। लोगों ने कहा कि यहां पिछले करीब 10 महीनों से फायर की लाइन टूटी हुई है। उसे ठीक नहीं किया गया।
जमीन नीचे से खोखली हो चुकी है। सोसाइटी में जैसे ही ट्रक टावर-17 के पास पहुंचा तो वह जमीन में धंस गया। आधे से ज्यादा टायर जमीन में धंस गए। इस हादसे का कारण वहां के निवासियों ने जमीन का खोखला होना बताया है। सोसायटी के पूर्व प्रधान संदीप फोगाट ने बताया कि वर्ष 2019 से जब एमआर इंडिया ने फ्लैट्स का कब्जा देना शुरू किया था। यह सोसाइटी एमआर इंडिया लिमिटेड द्वारा बनाई गयी है।
इसकी शुरुआत से ही फ्लैट खरीददार इसकी निर्माण गुणवत्ता को लेकर कई बार प्रश्न उठा चुके हैं। निर्माण गुणवत्ता को लेकर फ्लैट खरीददारों ने जिला नगर योजनाकार को इस सोसाइटी का स्ट्रक्चर ऑडिट करवाने के लिए कई बार लिखित अनुरोध किया है, लेकिन जिला नगर योजना विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। उन्होंने आरोपी लगाया कि यह विभाग बिल्डर्स से मिला हुआ है।
ट्रक धंसने के हादसे से यह साबित हो गया कि बिल्डर और सरकार को लोगों के जीवन व सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है। बिल्डर एमआर इंडिया को सैंकड़ों बार चेताने के बावजूद मरम्मत करवाने के लिए कोई कदम नहीं उठाये गए। सोसाइटी के निवासी हुकम चंद ने बताया कि वर्तमान आरडब्लूए बिल्डर के साथ मिली हुई है। सिवाय फ्लैट मालिकों के पैसे को लूटने के और किसी काम पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।