होली को लेकर जारी की एडवाइजरी

3/21/2024 9:05:30 PM

गुडगांव, (ब्यूरो): होली को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह तैयार है। विभाग ने एडवाइजारी जारी कर लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। इतना ही नही किसी भी गंभीर अवस्था में चिकित्सकों को ऑनकॉल डि्यटी, इर्मेजेंसी व एंबुलेंस बेडे तैयार रहने के निर्देश जारी किए है। आदेशों के दायरे में सभी सीएचसी, पीएचसी को तैयार रहने को कहा है।

 

 

उन्होने कहा अस्पताल में आए हर किसी मरीज को सेवाएं प्रदान की जाएगी। चाहे वह किसी भी स्तर का मरीज हो। इतना ही नही विभाग ने अपने आदेश में रात को चिकित्सकों की अतिरिक्त डि्यूटी, रात भर इर्मेजेंसी सेवाएं, ऑनकाल डियूटी के निर्देश जारी किए है। सीएमओं डा विरेन्द्र यादव ने आदेशों का पालन नही करने वाले अधिकारी व चिकित्सकों पर कार्रवाई की बात कही है।

 

 

ऐसे बरते सावधानी

- प्राकृतिक रंगों से ही होली खेलें।

- प्राकृतिक रंग ना हो तो उसकी गुड़वत्ता अच्छी हो।

- कार में सफर के दौरान गाड़ी के शीशे बंद रखें।

- होली खेलते समय आंखों पर चश्मा लगाएं दूरी बनाए रखें।

- ज्यादातर गुलाबी रंगों को इस्तेमाल करें ताकि आसानी से छूट सकें।

- आंखों में रंग गुलाल ना जाने दें इससे मोतियाबिंद व रौशनी जाने का खतरा।

वर्जन-

'' होली के दिन चिकित्सकों की ऑनकॉल डि्यटी, इर्मेजेंसी व एंबुलेंस बेडे तैयार रखने को कहा गया है। सीएचसी व पीएचसी को भी आदेश जारी किए गए है।  डा विरेन्द्र यादव, सिविल सर्जन गुडगांव

Content Editor

Gaurav Tiwari