हवा हुई खराब, एक्यूआई 250 पार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 08:08 PM (IST)
गुड़गांव ब्यूरो : सोमवार के बाद शहर की हवा और भी खराब हो गई। सबसे जहरीली हवा टेरीग्राम में 253 रिकार्ड की गई। जो रेड जोन से महज एक कदम पीछे है। जबकि विकास सदन में 153, सेक्टर-51 में 239 व गुडगांव की एक्यूआई 228 रिकार्ड की गई।
शहर के तीनों स्टेशन आरेंज जोन में है जो रेड जाने से महज एक कदम पीछे है। जबकि विकास सदन हवा अरावली की गोद में शहर की फिजा जहरीली होती जा रही है। सोमवार को टेरीग्राम की एक्यूआई 228 पर रिकार्ड की गई। जो रेड जोन से महज एक कदम पीछे है। वही गुडगांव की एक्यूआई 207 आरेंज जोन जबकि विकास सदन 196 येलो जोन में रिकार्ड हुई।
अधिकारियों की माने तो तीनों स्टेशनों की हवा आरेंज जोन में है। बताया गया है कि येलो जोन पार करते ही हवा सांस लेने के काबिल नही रह जाती। दिवाली से पहले ही एक्यूआई दोगुने रप्तार से बढ रही है। प्रदूषण कारकों की जांच के लिए अलग अलग विभाग ने टीमें गठित की है। अकेले प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से 5 प्लाइंग स्क्वायड टीमें इन पर नजर रख रही है।
बावजूद इसके विभाग द्वारा उठाए गए कदम नाकाफी हो रहे है। प्रदूषण कारकों में जबसे ज्यादा निर्माणाधीन स्थलों, कंपनियों में जनरेटरों व आगजनी व पराली व कूडा जलाने वाले सरारती तत्वों पर कडी निगरानी रखी जानी चाहिए। इसके अलावा जागरूकता के आधार पर भी शहर के लोगों को प्रदूषित करने वाले कारकों से बचना चाहिए। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से सभी कोशिशे जारी है। बताया गया है कि एक्यूआई- 50 अच्छी होती है। जबकि 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 के बीच प्रदूषित, एक्यूआई- 201 से 300 के बीच ख़राब, एक्यूआई- 301 से 400 बीच बहुत ख़राब जबकि एक्यूआई- 401 से 500 के बीच बेहद गंभीर स्थिति में बताई गई है।