ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के नेतृत्व में गुरुग्राम और दिल्ली के वायु प्रदूषण संकट से निपटने में जुटे युवा

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 01:28 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : दिल्ली एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण संकट के बीच, ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन ने  DAV पब्लिक स्कूल, सेक्टर 14, गुरुग्राम में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए आवश्यक व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करना है, जो इस क्षेत्र के लिए अब अत्यावश्यक हो गया है।

 

प्रदूषण स्तरों के खतरनाक ऊंचाई पर पहुंचने और व्यापक स्वास्थ्य समस्याओं के चलते, यह कार्यशाला बेहद महत्वपूर्ण रही। गुरुग्राम में ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन की सिटी हेड और युवाओं व सामाजिक मुद्दों पर प्रभावी वक्ता प्रिया यादव द्वारा संचालित इस कार्यशाला में, टिकाऊ कचरा प्रबंधन, नवीकरणीय ऊर्जा, प्लास्टिक कचरे और कार्बन उत्सर्जन को कम करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को ऐसे पर्यावरण-संवेदनशील व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना है, जिससे उनका कार्बन फुटप्रिंट कम हो सके और एक स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण हो सके।

 

दिल्ली एनसीआर का वायु गुणवत्ता संकट, जो अक्टूबर से विशेष रूप से गंभीर हो गया है, पराली जलाने, वाहन उत्सर्जन और औद्योगिक प्रदूषण से और भी बदतर हो गया है। सरकारी पहलों के बावजूद, क्षेत्र की वायु गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है, जिसमें पीएम 2.5 स्तर अक्सर सुरक्षित सीमा को पार कर रहे हैं। फाउंडेशन की यह कार्यशाला, सामुदायिक-आधारित समाधानों और टिकाऊ आदतों पर युवाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक सक्रिय कदम है।

 

इस कार्यक्रम के दौरान, स्कूल की प्रधानाचार्या, श्रीमती अपर्णा एरी ने फाउंडेशन की कोशिशों की सराहना करते हुए इसे "एक महत्वपूर्ण पहल" बताया, जो छात्रों को पर्यावरणीय जिम्मेदारी के बारे में जागरूक करती है। करीब 200 छात्रों ने इस कार्यशाला में भाग लिया और "ग्रीन चैंपियंस" बनने का संकल्प लिया, जो अपने समुदायों में सकारात्मक पर्यावरणीय बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

गुड़गांव की आवाज़ कम्युनिटी रेडियो स्टेशन की चांदनी ने कार्यक्रम के संदेश का समर्थन करते हुए कहा, "वायु प्रदूषण एक ऐसा मुद्दा है जिसे हम सभी को संबोधित करना चाहिए – सरकार से लेकर सामुदायिक संगठनों और व्यक्तिगत नागरिकों तक।"

 

ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के संस्थापक संदीप खांडा ने सामुदायिक स्तर पर जलवायु शिक्षा को सशक्त बनाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "हमारे युवाओं को टिकाऊ कौशल प्रदान कर हम सार्थक बदलाव लाने में सक्षम हो रहे हैं।" ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के सह-संस्थापक और पर्यावरण अधिवक्ता गौरव कुमार, जोश टॉक्स वक्ता भी हैं, ने फाउंडेशन के मिशन को आगे बढ़ाने पर जोर दिया, जिसमें जलवायु शिक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा की जानकारी और टिकाऊ मासिक धर्म स्वच्छता प्रथाओं को शामिल किया गया है, जिससे व्यापक सामुदायिक बदलाव को प्रेरित किया जा सके।

 

कार्यशाला में इंटरेक्टिव गतिविधियाँ भी शामिल थीं, जैसे कि एक सस्टेनेबिलिटी क्विज़ और पोस्टर प्रतियोगिता। सातवीं कक्षा की अवनी, सुहानी, नविष्ठा और दिव्या ने टिकाऊ प्रथाओं पर अपने पोस्टर के लिए पहला स्थान जीता, जबकि अविका शर्मा और ओजस्विनी नांगिया क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। उनके संदेशों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति गहरी प्रतिबद्धता झलक रही थी। "पृथ्वी की सुरक्षा के लिए हमें टिकाऊ विकल्पों को अपनाना चाहिए," नविष्ठा ने कहा, वहीं अविका ने जोड़ा, "स्वच्छ हवा हमारा मौलिक अधिकार है; दिल्ली और गुरुग्राम में प्रदूषण हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचा रहा है।"

 

जैसे-जैसे दिल्ली एनसीआर मौसमी वायु गुणवत्ता संकट से जूझ रहा है, ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन जैसी संस्थाओं की पहल अत्यावश्यक बनती जा रही है। ये पहलें न केवल पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि युवाओं में एक स्थायी भविष्य के निर्माण के प्रति संकल्प और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करती हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static