डायल-112 से जुडेगी शहर की सभी एंबुलेंस

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 06:35 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पुलिस उपायुक्त यातायात की अध्यक्षता में ट्रैफिक टॉवर गुरुग्राम में सरकारी व प्राईवेट अस्पतालो की एंबुलेंस चालकों के साथ बैठक की गई। जिसमें सभी एंबुलेंस को डायल-112 से जोडने के उद्देश्य से बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता डा राजेश मोहन पुलिस उपायुक्त (एसीपी) द्वारा की गई।

 

 

बैठक में प्रमुख रूप से सत्यपाल यादव क्कस् सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/ हाईवे गुरुग्राम,श्री यशवंत यादव (एचपीएस) सहायक पुलिस आयुक्त, सदर, निरीक्षक संदीप कुमार, इंचार्ज रोड सेफ्टी, डा अनुज गर्ग, डा जयप्रकाश सहित तकरीबन 50 सरकारी/प्राईवेट अस्पतालो के प्रतिनिधियो ने हिस्सा लिया। डा राजेश मोहन आईपीएस ने बताया कि कोई भी दुर्घटना होने पर पहली/प्राथमिक ड्यूटी घायल/पीड़ित को अस्पताल तक पहुंचाकर उसकी जान बचाना है। सभी सरकारी/प्राईवेट अस्पतालो की एंबुलेंस को डायल 112 के साथ जोडने व अस्पताल में एमडीए सिस्टम लगाकर उसको डायल-112 के साथ इंटीग्रेटेड कराकर एंबुलेंस की सहायता से घायल व्यक्ति को तुरंत मदद पहुचाना।

 

बैठक में सबसे पहले सरकारी/प्राईवेट अस्पताल के प्रतिनिधियो को अपने अस्पताल व उनके साथ जुडी एंबुलेंस को डायल-112 के साथ जोडने व अस्पताल में एमडीटी सिस्टम लगाकर घायल व्यक्ति को तत्काल नजदीकी अस्पताल मे भर्ती करानें की बात कही गई। उन्होने बताया सरकार द्वारा पहले दुर्घटना में घायल व्यक्ति को 1.5 लाख रुपयों तक का कैशलेस ईलाज लेने की सुविधा दी गई है। सरकार की इस कैशलैश योजना की जानकारी सभी को होना जरूरी है। जिससे पीड़ित को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। बैठक में सरकारी/प्राईवेट अस्पताल के प्रतिनिधियो से उपरोक्त योजना के पालन पूर्ण रूप से करने की अपील की गई।

 

दुर्घटना के दौरान घायल मरीज को गोल्डन आवर के दौरान आयुष्मान पैनल के तहत अस्पताल मे भर्ती कराने व जो अस्पताल आयुष्मान पैनल मे नही जुडे है उन्हे पैनल मे का परामर्श किया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमिओ डा अनुज, व डा जयप्रकाश सहित सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों के शामिल रहे। इस दौरान मौजूद सरकारी व प्राईवेट अस्पताल के प्रतिनिधियो के गहनता से विचार विमर्श किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static