वैशाली एन्क्लेव पीतमपुरा में मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स शो-रूम का अनिल कपूर ने किया उद्घाटन

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 08:16 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : जिम्मेदार ज्वेलर और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी ज्वेलरी चेन मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने वैशाली एन्क्लेव, पीतमपुरा में अपना शोरूम खोला है। इस तरह मलाबार ने दिल्ली में अपनी मौजूदगी को और मजबूत किया है। पीतमपुरा का शोरूम एनएसपी से स्थानांतरित कर वैशाली एन्क्लेव में खोला गया है। तीन मंजिलों और 9500 वर्ग फुट में फैले शोरूम में पहले की तुलना में अधिक व्यवस्थित जगह और कार पार्किंग की सुविधा के साथ उपलब्ध है । शोरूम का उद्घाटन जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता और ब्रांड एमबैस्डर अनिल कपूर ने किया। इस शोरूम को इस प्रकार डिजाइन किया गया है जिससे यहां विश्वस्तरीय खरीदारी अनुभव मिलेगा। इस शोरूम में विभिन्न डिजाइन और स्टाइल की ज्वेलरी का एक शानदार कलेक्शन मौजूद है। 

 

इस भव्य शो-रूम का उद्घाटन मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और ब्रांड एंबेसडर अनिल कपूर ने किया। शो-रूम को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है, जहाँ विविध डिज़ाइनों और शैलियों में उत्कृष्ट आभूषणों की मनमोहक श्रृंखला प्रदर्शित की गई है। इस अवसर पर मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के प्रबंध निदेशक (इंडिया ऑपरेशंस)ओ. एशर, हेड– रिटेल ऑपरेशंस (रेस्ट ऑफ इंडिया) पी. के. सिराज, रीजनल हेड– नॉर्थ एन. के. जिशाद, प्रबंधन टीम के सदस्य, सम्मानित ग्राहक और शुभचिंतक उपस्थित रहे। पीतमपुरा में यह शो-रूम ब्रांड की उपस्थिति को और मजबूत करता है तथा स्थानीय ग्राहकों के साथ इसके संबंधों को और गहरा बनाता है। इस अवसर पर मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एम पी अहमद ने कहा “वैशाली एन्क्लेव, पीतमपुरा में हमारा शोरूम हमारी विकास यात्रा और उत्कृष्टता को लेकर हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में एक अहम मील का पत्थर है। यह हमारे उस वादे की पुष्टि करता है कि हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ ज्वेलरी और उत्कृष्ट खरीदारी अनुभव प्रदान करेंगे, साथ ही विश्वास, पारदर्शिता और नैतिक व्यापारिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहेंगे।”

 

अपने शानदार डिस्प्ले और ग्राहकों को उनके लिए उपयुक्त ज्वेलरी खरीदने में उनकी मदद करने वाली बहुत अधिक प्रशिक्षित टीम के साथ इस शोरूम को असाधारण खरीदारी अनुभव (शॉपिंग एक्सपीरियंस) प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यहां इंटीरियर काफी विशाल है और पार्किंग की भी पर्याप्त जगह मौजूद है। यह शोरूम टाइमलेस गहने बनाने के लिए पारंपरिक शिल्प कौशल और आधुनिक नवाचार को एक साथ लाने एवं सस्टेनिबिलिटी और समाज कल्याण पर जोर देते हुए दुनिया के सबसे पसंदीदा ज्वेलर बनने के मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के विजन को रेखांकित करता है। मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स नैतिक तरीके से सोर्सिंग और जिम्मेदार तरीके से बिजनेस करने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ता के साथ बना हुआ है। गहने बनाने में इस्तेमाल किया जाना वाला पूरा सोना एचयूआईडी हॉलमार्क वाला है। वहीं, सारे हीरे की भी जांच होती है और उन्हें प्रमाणित किया जाता है। ब्रांड सोने की तस्करी, टैक्स चोरी और बाल श्रम के खिलाफ अपने मजबूत रुख पर कायम है। इस तरह मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स नैतिक तरीके से ज्वेलरी की खुदरा बिक्री करने के मामले में सबसे आगे बना हुआ है।  ब्रांड के मूल सिद्धांतों को मलाबार प्रॉमिस के नाम से जाना जाता है। इन सिद्धांतों के तहत ब्रांड सोने एवं हीरे के एक्सचेंज पर 100 प्रतिशत मूल्य, पारदर्शी कीमत निर्धारण, लाइफटाइम फ्री मेंटेनेंस और जिम्मेदार तरीके से उत्पादों की सोर्सिंग सुनिश्चित करता है। मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के इस समय 14 देशों में 410 से ज्यादा शोरूम हैं। कंपनी अपने मुनाफे का पांच प्रतिशत हिस्सा सीएसआर गतिविधियों पर खर्च करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

static