मॉडल्स ने स्टेज पर लगाई अाग (देखें तस्वीरें)
punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2015 - 10:03 PM (IST)

गुडग़ांव : उद्योग विहार स्थित टोस्ट गार्डन लाउंज में हुए फैशन शो में 65 मोडल्स ने एक साथ रैंप पर वाक कर खूबसूरती बिखेरी। मौका था फैशन अवार्ड्स का।
यहां फैशन जगत के करीब 75 खास लोगों को अवार्डस से नवाजा गया। इस मौके पर अलग-अलग परिधानों में रैंप पर मॉडल्स ने जलवा बिखेरा।