गुड़गांव में आज ''कार फ्री डे'', 12 घंटे तक कारों की ''नो एंट्री''

9/22/2015 1:04:37 PM

गुड़गांव: गुड़गांव में आज कार फ्री डे है। सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक गुड़गांव को कार फ्री रखा गया है। इन 12 घंटों तक लोग गुड़गांव में कार नहीं ले जा सकेंगे। कार फ्री डे का मतलब यह नहीं कि आप बिल्कुल कार फ्री हो जाइए, बल्कि इसका असल मकसद वास्तविकता से रू-ब-रू कराना है। कार फ्री डे आपको बताता है कि एक दिन आप अपनी कार से फ्री होकर कितना रिलैक्स महसूस करते हैं।

आज के बाद हर हफ्ते के मंगलवार को गुड़गांव में कार फ्री डे मनाया जाएगा। इस दौरान यहां लोगों की आवाजाही के लिए फीडर बस का इंतजाम किया गया है। लोगों को सुविधा देने के लिए गुड़गांव पुलिस और नगर निगम ने पूरी तैयारी की हैं। 200 फीडर बसों का इंतजाम किया गया है। 22 को सितंबर दुनियाभर में ''वर्ल्ड कार फ्री डे'' के तौर पर मनाया जाता है। पिछले एक महीने से हैदराबाद के साइबराबाद इलाके में कार फ्री गुरुवार मनाया जा रहा है। इस मुहिम की वजह से पिछले चार हफ्तों में उस इलाके में लोगों को काफी राहत मिली है।