राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ, प्रतिभागियाें ने साधा निशाना

10/2/2015 8:28:06 PM

गुडग़ांव, (प्रवीन): शहर के नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को हरियाणा राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से लडक़े व लड़कियों के वर्ग में लगभग 250 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें इंडियन, रिकर्व, कामपाउड प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। तीरंदाजी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पवन जिंदल थे। उन्होंने तीर चलाकर प्रतियोगिता की शुरूआत की। 

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी रोशनी देवी, हरियाणा तीरंदाज संघ के महासचिव व तीरंदाजी प्रशिक्षक जेजी बैनर्जी, हरियाणा तीरकमान संघ के वरिष्ठ उपप्रधान सुशील कुमार सारवान, जिला तीरकमान संघ के प्रधान कंवर सुरजपाल अम्मू, राष्ट्रीय जिम्रास्ट राजकुमार, राजेश गिरी, फुल कुमार, रामपाल, अशोक दुआ, सुरेश, मीनाक्षी व करूणा देवी उपस्थित रहे।  
इंडियन राउंड के अंडर-14 आयुवर्ग में लडक़ों की कैटेगरी में हिसार का हिप्पू 325 प्वाइंट के साथ प्रथम, गुडग़ांव का राहुल 322 प्वाइंट के साथ द्वितीय एवं भिवानी का योगेन्द्र 318 प्वाइंट के साथ तृतीय स्थान पर रहा। लड़कियों की कैटेगरी में गुडग़ांव की शिवानी 292 प्वाइंट के साथ प्रथम व सपना 157 प्वाइंट के साथ द्वितीय एवं फरीदाबाद की ईशा 148 प्वाइंट के साथ तृतीय स्थान पर रही। लडक़ों की कैटेगरी में हिसार की टीम प्रथम रही इसमें अर्पित, हिप्पू, नरेश व रवि शामिल थे। गुडग़ांव टीम द्वितीय रही, इसमें मनीष, विकास, राहुल व योगेश शामिल रहे। फरीदाबाद की टीम तृतीय स्थान पर रही,इसमें शिवम, हिमांशु, धनंजय व सागर शामिल रहे। लड़कियों की कैटेगरी में गुडग़ांव की टीम प्रथम रही, जिसमे सपना, अंजली, सविता व नीलम शामिल रही। फरीदाबाद की टीम द्वितीय रही, जिसमे फिजा, सिधरा, ईशा व वमिका शामिल रही। पंचकूला की टीम तृतीय स्थान पर रही, जिसमे नेहा, ज्योति शामिल रही। 
इंडियन राउंड के अंडर-17 आयुवर्ग के लडक़ों की कैटेगरी में भिवानी का आशुतोष 332 प्वाइंट के साथ प्रथम व प्रदीप 330 प्वाइंट के साथ द्वितीय एवं हिसार का नरेश 325 प्वाइंट के साथ तृतीय स्थान पा रहा। लड़कियों की कैटेगरी में पलवल की रूबी 289 प्वाइंट के साथ प्रथम, फरीदाबाद की शालू 223 प्वाइंट के साथ द्वितीय एवं पलवल की त्रिशा 198 प्वाइंट के साथ तृतीय स्थान पर रही। लडक़ों की कैटेगरी में भिवानी की टीम प्रथम रही, जिसमें प्रदीप, आशुतोष, अंकित व राहुल शामिल रहे। गुडग़ांव की टीम द्वितीय रही, इसमें पंकज, कुलदीप,योगेन्द्र व रजनीश शामिल रहे। फरीदाबाद की टीम तृतीय स्थान पर रही, जिसमे पवन, सुधीर, प्रशांत व पंकज शामिल रहे। 
लड़कियों की कैटेगरी में पलवल की टीम प्रथम रही, इसमें कनिका, अलिशा, त्रुशी व रूबी शामिल रही। फरीदाबाद की टीम द्वितीय रही, जिसमें पूजा, मुकेश, प्रीति व शालू शामिल रही। गुडग़ांव की टीम तृतीय स्थान पर रही, इसमें रचना, लक्ष्मी, मोनिका व स्वेता शामिल रही।