अतुल किशन शर्मा बने यूथ आइकॉन ऑफ इंडिया 2022

punjabkesari.in Tuesday, Feb 22, 2022 - 06:10 PM (IST)

गुडगांव ब्यूरो : यूथ आइकन 2022 ये सुन कर आप लोगो में से कई लोगो के दिमाग एक नाम तो ज़रुर आया होगा और शायद आप में से कई लोग इस व्यक्तित्व को जानते भी है। जी हाँ हम बात कर रहे है अतुल किशन शर्मा की जिन्हें हाल ही में यूथ आइकन 2022  का ख़िताब परिनामिका द्वारा मिला। आप में से कई लोग शायद ये नहीं जानते हैं कि अतुल ने अपने सफर की शुरुआत 2015 से की थी और उस वक्त वो सिर्फ 17 साल के थे ।  इतने छोटे उम्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल करना आसान नहीं था, बोहोत सी मुस्किले आई रास्ते में लेकिन अतुल ने ऊन सबका सामना हिम्मत और जोश से किया। अतुल किशन इवेंट्स के सीईओ और फाउंडर भी हैं, इनकी कंपनी ने अक्की कल्याण, सुमित गोस्वामी, शिव पंडित, प्रांजल दहिया और वाईसी गुर्जर जैसे नामचीन आर्टिस्टो को लॉन्च किया हैं। अतुल का जन्म 29 मई 1998 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था और ये राजस्थान के रहने वाले हैं । वह शुरू से ही व्यवसाय की ओर उन्मुख और झुकाव रखते थे । 

अतुल की कंपनी द्वारा सफल लॉन्च के बाद ये सभी कलाकार संगीत उद्योग को चौंका रहे हैं।  कुछ साल पहले ही उन्होंने जो व्यवसाय शुरू किया था, वह आज भारत की अग्रणी कलाकार आयोजन कंपनियों में से एक बन गया है। करण शेम्बी और परमीश वर्मा जैसे पंजाबी गायकों से लेकर मशहूर यू ट्यूबर्स जैसे हाफ इंजीनियर, जतिन शर्मा और प्रदीप खेरा तक, उन्होंने सभी के साथ काम किया है। अतुल अपने काम के प्रति बहुत वफादार और उत्साही है, जिसके बारे में उनका दावा है कि यह सफलता की कुंजी है।  उनके भाई पुलकित शर्मा ने हमेशा पूरी यात्रा में उनका साथ दिया है, और उन्होंने अपनी कलाकार प्रबंधन कंपनी के लिए एक भागीदार के रूप में भी हाथ बँटाया है। अपनी कंपनी के प्रबंधन के अलावा, अतुल राशि केबल्स के भी प्रमुख हैं जो केबल निर्माण उद्योग में एक प्रसिद्ध ब्रांड है।  अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के कारण, वह एक लोकप्रिय सोशल मीडिया आइकन बन गए हैं और मनोरंजन उद्योग में काफी प्रसिद्धि प्राप्त कर रहे हैं। हाल ही में, अतुल ने इंस्टाग्राम पर 350k फॉलोअर्स को पार कर लिया है और एक बार फिर ट्रेंड सेटर की अपनी धारणा को साबित कर दिया है।  कई प्लेटफार्मों पर उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं, और उनकी ऑनलाइन उपस्थिति दिन-ब-दिन अधिक प्रभावशाली और निर्णायक होती जा रही है।  उन्होंने पहले ही आज के युग के शीर्ष सोशल मीडिया प्रभावितों के बीच अपनी जगह बना ली है और अब उन्हें भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा प्रतीकों में से एक कहा जाता है, जो उनके लिए उल्लेखनीय रूप से एक उत्कृष्ट उपलब्धि है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static