इंस्टीट्यूट फॉर सोशल रिफॉर्म्स एंड हायर एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ISRHE द्वारा आयोजित भारत विभूषण पुरस्कार 2024 का हुआ आयोजन
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 04:09 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): इंस्टीट्यूट फॉर सोशल रिफॉर्म्स एंड हायर एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट (ISRHE) द्वारा आयोजित भारत विभूषण पुरस्कार 2024 का भव्य समारोह दिल्ली विधानसभा में हुआ। इस कार्यक्रम ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, संस्कृति और सामाजिक कार्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाले व्यक्तियों और संगठनों का सम्मान किया। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसमें ज्ञान की देवी के आशीर्वाद का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि राम निवास गोयल, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष, ने अपने प्रेरक शब्दों से दर्शकों को उत्साहित किया। इस सम्मान समारोह में अन्य प्रमुख अतिथियों में शामिल थे श्री नीरज अग्रवाल, सचिव, दिल्ली विधानसभा; पद्मश्री डॉ. राम चेत चौधरी, अध्यक्ष, सहभागी ग्रामीण विकास फाउंडेशन, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश; और श्रीमती यायुम गंगकक, अरुणाचल प्रदेश की प्रसिद्ध बिजनेसवुमन और सिरू रिजो टी की संस्थापक।
आईएसआरएचई के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार शर्मा और सचिव श्रीमती रेशू गुप्ता के साथ-साथ समारोह की मास्टर सुश्री गौरी शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। समारोह के दौरान श्री पवन शर्मा, गीत शर्मा और ओम शर्मा का भी योगदान सराहनीय था। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जो देशभक्ति और एकता की भावना से प्रेरित था। इसके बाद एक भव्य रात्रिभोज हुआ, जिसमें समर्पण और सफलता का सम्मान किया गया।
पुरस्कार विजेताओं की सूची
डॉ. चंद्रशेखर दीक्षित डीएस, डॉ. थेजो कुमारी अमुडाला, डॉ. जवाहर सुरिसेट्टी, सुशांत राजपूत, रवि कुमार निषाद, डॉ. अवनीश राही, उज्जवल अभिषेक और ज्योति श्रीवास्तव, डॉ. एन. लक्ष्मी गीता बीएसएमएस, डॉ. खुशबू बिंद्रा, मुस्तफा यूसुफाली गोम, पूनम गौतम, बकुल बजाज, डॉ. रमेश एस. बोरकुटे, सुश्री मोनिका गोयल, खुशबू शर्मा, अजय महादेव काले, इंजीनियर एन. के. यादव, इंजीनियर एच. के. उप्रेती, डॉ. मनोज कुमार साहू, अनिल ठापर, सुनील मराठी भोइर, डॉ. नूतन आलोक पांडे, सुश्री दिव्या हांडा, डॉ. राहुल संपतराव शिंदे, डॉ. पूजा, डॉ. थिलागराज ए, डॉ. राम प्रसाद विमल, डॉ. बी. जया लक्ष्मी, डॉ. रामकृष्ण राव मुथ्याला, पूनम बाजपेई, बरकत अली मोहम्मद हनीफ मन्यार, डॉ. एस. सी. पांडे, डॉ. एल. मनोनमणि, डॉ. मनोरंजन पांडा, प्रीति वाघेला, विलास नामदेव पंगरकर, श्रीगणेश गोविंदन, डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार, डॉ. बर्नाली बिस्वास, मोहम्मद मुजम्मिल, अशुतोष कुमार द्विवेदी, कुलदीप कुमार सिंह, यासीन सहर, लक्ज़री कंट्री रॉयल हॉलीडेज़ इन एंड सूट्स प्राइवेट लिमिटेड (दिल्ली), डॉ. शुभम नारायण नाइक, सविता संजय कुम्भार, सुमन गजानन देसाई, राजीव नारायण वारभे, रोज़लिन बी. फर्नांडिस, श्रुति महेश्वरी, डॉ. पूजा सिंह, पवन रेली, प्रो. रश्मि शर्मा, पुन्यो मुल्लो, पंकज मलिक, तायर बुलो, सानवांग वांगसा, वैषाली एम. टेम्भारे, बुद्धदेब सिन्हा, प्रवीण कुमार मिश्रा, अर्चना सिन्हा भंडारी, डॉ. आमिर जुनैद अहमद, मुस्तफा मुन, डॉ. निधि पांडे, डॉ. विजय कुमार वर्मा, मोहम्मद अरशद एफ. घोले, डॉ. अमीद मुराद, डॉ. सोमनाथ साहू, तन्वी सिंह, डॉ. सबीन अहसान, डॉ. फेनिल शाह, जोमरो केना, विकास शर्मा, अक्षय अरुण पाटिल, पद्मश्री डॉ. राम चेत चौधरी, प्रो. खालिद मुजस्सम बातू, डॉ. राजीव मिसो, कर्मुर जेरांग, डॉ. निराकार परिडा, डॉ. प्रवीण पुल्लाटा, बाजा युक्पो, डॉ. देव स्वरूप शास्त्री, डॉ. अभिषेक भंडारी, डॉ. सना तारिक, डॉ. नवाब शेख इब्राहिम, डॉ. अभिषेक्क राजपूत, डॉ. कैसर खालिद, डॉ. सुप्रियो मुखर्जी, एडवोकेट डॉ. मीनू बेरीवाल, मोहम्मद ज़ैद खान, डॉ. अरविंद पंडित खारट, प्रोफेसर (डॉ.) जॉन फिनबे, डॉ. बिनु निनन वर्गीस, श्वेता सालुंके, डॉ. साहिल कपूर, डॉ. फ़हीम एफ. खान, सुरभि धनवाला और सचिन धनवाला, डॉ. गीतांजलि मुखर्जी, डॉ. ब्यूला जैस्मिन राव, राकेश मिश्रा, प्रोफेसर (डॉ.) जयनंद, सैलेश कुमार माथुर, जुमडे योंगम गामलिन, डॉ. दीप्ति मांकड़, जहानारा बेगम, सोमा मुखर्जी, डॉ. राकेश जोशी, भावना एनआर कोडियाल, अलीशा मधोक वालिया (निदेशक - सनबीम वर्ल्ड स्कूल, वाराणसी), डॉ. रामनेश प्रसाद, राहुल गुप्ता, पंकज कुमार केशन, विकास गुप्ता, मियाली सिदिसो, कल्पना शुक्ला, डॉ. ऋषि गुप्ता, पवन यादव, डॉ. अर्पित चोपड़ा जैन, डॉ. ए शाजी जॉर्ज, अक्षय मुरलीधर करांडे, विजयराज बिजू एस.आर., डॉ. अमन आहूजा, वृंदा सिंह, नितिन गगनेजा, नितेश सोमनाथ मिसाल, वरुण राय अरोड़ा, पूजा त्यागी, डॉ. प्रभु चंद्र मिश्रा, जयकुमार एनएस, डॉ. (सीए) विकास चतुर्वेदी, यायुम गंगकक, गुंजन बंसल, और रज़ा उर रहमान, नरेंद्र चिन्थामू।