Bhavna Singh सेलिब्रिटी ने फैशन इवेंट में बिखेरे जलवे
punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 07:43 PM (IST)

गुरुग्राम ब्यूरो: एएबी प्रोडक्शंस की तरफ से लुधियाना में फैशन एक्सट्रावगांजा दैट्स वोग हुआ। 19 और 20 दिसंबर, 2021 को हुए इस दो दिवसीय एक्सट्रावगांजा में भारत की मशहूर फैशन से जुड़ी भावना सिंह ने भी शिरकत की। इस कार्यक्रम का आयोजन फिक्की फ्लो लुधियाना के सहयोग से हुआ। दैट्स वोग एक फैशन एक्सट्रावगांजा है जो सीखने के साथ मनोरंजन का एक संयोजन है। 19 दिसंबर को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट भावना सिंह, मेकअप आर्टिस्ट गुनीत विरदी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रीति पाहूजा चावला द्वारा संचालित एक मास्टर क्लास हुई। 20 दिसंबर को एक प्रदर्शनी हुई जिसमें 25 फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड शामिल हुए। एएबी प्रोडक्शंस और उनकी पहल दैट्स वोग के बारे में बात करते हुए, अनीश बंसल, निदेशक कहते हैं: एक स्ट्रैटेजिक इवेंट कंपनी होने के नाते, एएबी प्रोडक्शंस सर्वश्रेष्ठ को एक साथ लाने की कोशिश करता है और दैट्स वोग भी ऐसी ही एक पहल है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भावना सिंह ने कहा कि यह आयोजन ज्वाइन करना हमारे लिए सौभाग्य है। यहा अपने अनुभव को शेयर करके मुझे अच्छा लगा। दो दिवसीय कार्यक्रम में विशेषज्ञ शामिल हुई भावना सिंह ने 17 साल से अधिक के अनुभव के साथ ग्लैमर उद्योग में एक जाना-माना नाम भावना ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के साथ काम किया है। हाल ही में भावना इंडियन पेजेंट क्वीन ऑफ द वर्ल्ड की मुख्य अतिथि थीं जहाँ उन्होंने मलाइका अरोड़ा, ईशा कोप्पिकर और मधु चोपड़ा के साथ मंच साझा किया। वह महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं।