गुरुग्राम में नमाज के नाम पर दंगा कराना चाहती है भाजपा : कै. अजय

12/5/2021 8:01:51 PM


गुडग़ांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम में भाजपा नमाज के नाम पर दंगा कराना चाहती है, यह कहना है प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का। उन्होने विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी, किसानों के हक और आर्थिक मंदी को लेकर कांग्रेस पार्टी आगामी 12 दिसंबर को जयपुर में मंहगाई हटाओं और किसान बचाओ रैली का आयोजन कर रही है जिसमें दक्षिणी हरियाणा से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पंहूचेगें। भाजपा की सरकार ने तानशाही रवैया अपना रखा है रोड से लेकर संसद तक किसी को बोलने नही दिया जा रहा है और जनहित के मुद्दों पर सरकार का कोई ध्यान नही है।

ओमिक्रोन वैरिएंट के केस भारत में आना खतरे से खाली नही है लेकिन सरकार ने इसके लिए भी लापरवाह रवैया अपना रखा है। बहूत से देशों ने विदेशी उडाने बंद कर दी हैं लेकिन भारत में अभी तक भी विदेशी उडाने बंद न करके ओमिक्रोन वैरिएंट को आमंत्रित किया जा रहा है। श्री यादव ने कहा कि नमाज के लिए भी वक्कफ बोर्ड की 18 एकड जगह पटौदी रोड, धनवापुर सराय अलावर्दी में है, वहां नमाज हो। जाकिर हुसैन चेयरमैन हैं वक्कफ बोर्ड के इसलिए उनको नमाज के लिए जगह देनी चाहिए। गुरूग्राम में पर्यावरण बहूत ज्यादा दुषित हो चुका है। गुरूग्राम में प्रशासन को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। नेशनल हाईवे पर पौधा रोपण किया जाना चाहिए। लेकिन सरकार को इस तरफ ध्यान ही नही है। वहीं गुरूग्राम में सफाई कर्मचारियों को वेतन नही मिल रहा है और अधिकारीयों से बात करने पर अधिकारी इसकी भी जांच की बात करते हैं जबकि वेतन का अधिकार तो सभी को है, ये लोग काम के बदलने वेतन ही तो मांग रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ट के चेयरमैन पंकज डाबर, कांग्रेस जिला कोर्डिनेटर राहुल यादव, गुरूग्राम उद्दोग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण यादव, कांग्रेस सेवा दल जिलाध्यक्ष कृष्ण सैनी, राजेश यादव बादशाहपुर, महिला जिलाध्यक्ष निर्मल यादव, हरपाल सिंह तंवर, अशोट टांक, कुलदीप कटारिया, पी एल कटारिया, युवा कांग्रेस से अमित कोचर, भारत मदान इत्यादि मौजूद रहे।
 

Content Editor

Gaurav Tiwari