काली फिल्म लगी गाडिय़ों का चालान

12/8/2018 11:10:51 AM

 

सोहना(चंदन): इन दिनों स्थानीय पुलिस ने उन कार चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जोकि माननीय उच्चतम न्यायलय के आदेशों की अवेहलना कर कार के शीशों पर काली पन्नी लगाकर व गाडिय़ों के शीशों पर काली जाली लगाकर सरेआम चलते हैं। शुक्रवार को सोहना कस्बे के अम्बेडकर चौक पर पुलिस ने गाडिय़ों की चैकिंग का अभियान चलाया। चैकिंग अभियान के दौरान करीब दो दर्जन उन गाडिय़ों के चालान काटे गए जिन गाडिय़ों के चालकों ने गाड़ी के शीशों पर ब्लैक टेप चढ़वा रखी थी।

गाडिय़ों का चालान कर रहे एएसआई सत्यवेन्द्र सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशों के अनुसार चैकिंग अभियान चलाया गया है। इस अभियान में एक एएसआई 2 हवलदार व 2 कांस्टेबल के अलावा 4 होमगार्डों को लगाया गया है। एएसआई सत्यवेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डीजल से चलने वाली 10 साल से पुरानी गाडिय़ों व पेट्रोल से चलने वाली 15 साल से पुरानी गाडिय़ों को भी इम्पौंड किया जा रहा है व ऐसी 6 गाडिय़ों को इम्पौंड किया गया है। उनका कहना था कि कानून के आदेशों की अवेहलना करने वालों को किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जायेगा।
 

Deepak Paul