ब्लैक जस्टिस का उद्देश्य न्यायिक मुद्दों पर विचार करना : डॉ कपिल कक्कड़

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 08:51 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : रिफॉर्मर और मशहूर  साइकोलोजिस्ट डॉ कपिल कक्कड़  बने फिल्म प्रोडूसर। डॉ कपिल कक्कड़ ने वेबसेरिएस ब्लैक जस्टिस के स्टोरी और कांसेप्ट भी त्यार किया है।  ब्लैक जस्टिस बहुत ही जल्दी रिलीज़ होगी, लेकिन कमाल यह है की, रिलीज़ होने साई पहले हज़ारू की तादात मे लोगो ने  ब्लैक जस्टिस की  वेबसाइट पर जाकर सब्सक्राइब कर लिया है बहुत ही कम समय मे।

 

 IMDb  की रेटिंग के अनुसार जिन लोगो ने प्री रिलीज़ मे देखा, उन्होने 8.6 की 10 मे से रेटिंग अभी तक दी है। यह वेब सीरीज अपनी रिलीज से पहले ही 11 अवार्ड में नामित हो चुकी है जबकि 2022 में ब्लैक बोर्ड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल और मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट(एमडब्ल्यूएफआईएफएफ) की विनर रह चुकी है। डॉ कपिल कक्कड़ ने  कहा वेबसीरीज ने एक समाधान के रूप में अभूतपूर्व सुधार को बढ़ावा देने की क्षमता है, जिन्हें लागू करना मुश्किल नहीं है। 2-3 शिफ्टों में अदालतें चलाने जैसे सुधार से न केवल बुनियादी ढांचे पर पैसा बचता है बल्कि रोजगार भी पैदा होता है।

 

ब्लैक जस्टिस के निर्देशक भाविन वाडिया के पास असाधारण सिनेमाई अनुभव का एक ट्रैक रिकॉर्ड है। 2016 में दिवंगत ओम पुरी जी अभिनीत "मराठवाड़ा" और 2017 में "मेड सुपरस्टार" जैसी उल्लेखनीय फिल्मों का निर्देशन करने के बाद, वाडिया इस वेब सीरीज में अपनी विशेषज्ञता और अद्वितीय दृष्टि से दर्शकों के लिए एक गहन और विचारोत्तेजक कहानी सुनिश्चित कर रहे हैं। मुख्य अभिनेता, जेपी ने प्रतिभाशाली वेदिश जवेरी की भूमिका निभाई है, जो जल्द ही बहुप्रतीक्षित फिल्म "सरदार" में भी नज़र आने वाले हैं। मुकेश खन्नाखन्ना ने "ब्लैक जस्टिस"  को अपनी आवाज़ दी है और कहा  इस सीरीज को सामाजिक जागरूकता और परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मशहूर कावत्री और  गायिका नेहा सिंह राठौर ने


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static