नूंह में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लोगों पर पिकअप गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, मौके पर पुलिस तैनात

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 07:46 PM (IST)

नूंह, ब्यूरो : नूंह सदर थाना क्षेत्र के गांव अड़बर में सोमवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। खेतों से ट्रैक्टर निकालने पर शुरु हुई कहासुनी ने थोड़ी देर में ही एक बड़े झगड़े का रुप ले लिया। जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को ​शिकायत नहीं दी गई है, जिसके कारण इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। वहीं इस मामले में झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें एक गाड़ी से अंधाधुंध तरीके से दूसरे पक्ष के लोगों को कुचलने का प्रयास किया गया। लेकिन गनीमत रही कि कोई व्य​क्ति उस गाड़ी की चपेट में नहीं आया।

 

नूंह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में झगड़े में घायल होकर इलाज व एमएलआर के लिए पहुंचे सोशल मीडिया के मशहूर कॉमेडियन जानू सरपंच अड़बर ने बताया कि वे सुबह गेहूं की बिजाई के लिए अपने खेतों पर जा रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके खेत में से ट्रैक्टर निकाला, जबकि रास्ता आरोपियों के खेत में है। इसका उन्होंने विराेध किया तो पहले से ही लाठी-डंड़ो से साजबाज होकर इसराईल, निसार, मकसूद, अरसद, नूरा, न्याज मोहम्मद समेत करीब 50 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें जानू, साबिर, नूर मोहम्मद, साजिद, तारिफ, जुनैद आदि घायल हो गए। जिन्हें नूंह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जबकि दूसरे पक्ष के घायलाें का इलाज अन्य अस्पतालों में चल रहा है, इस झगड़े में एक व्य​क्ति की ​स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

 

गाड़ी से कुचलने का किया प्रयास:

 सोशल मीडिया पर इस झगड़े की वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक गाड़ी से वहां मौजूद लोगों को कुचलने का प्रयास किया गया। यह गाड़ी किसकी है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि ग्रामीणों ने इसे घायल पक्ष की गाड़ी बताया है। इस दौरान वहां पर पुलिस भी मौजूद बताई जा रही है, लेकिन पुलिस के सामने भी झगड़ा होता रहा, यह एक बड़ा प्रश्न जिला पुलिस की कार्यशैली पर खड़ा करता है। बाद में बड़ी संख्या में पुलिस ने पहुंचकर ​स्थिति को काबू किया। वहीं गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। वहीं नूंह सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार का कहना है कि अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलेगी तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

static