ब्लॉपंक्ट ने बीपीआईएन प्राइवेट लिमिटेड के साथ अपनी साझेदारी को 2041 तक बढ़ाने का किया एलान
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 08:12 PM (IST)
गुड़गांव, ब्यूरो :कार इन्फोटेनमेंट एवं ऑडियो एक्सेसरीज के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर भरोसेमंद नाम ब्लॉपंक्ट ने बीपीआईएन प्राइवेट लिमिटेड के साथ अपनी साझेदारी को 2041 तक बढ़ाने का एलान किया है। यह इनोवेशन, भरोसे एवं भारतीय उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय ऑटोमोटिव सॉल्यूशंस प्रदान करने के साझा विजन पर बने 27 साल के गठजोड़ को आगे बढ़ाने की दिशा में उठाया गया कदम है। रीन्यू किए गए इस एग्रीमेंट से भारत के तेजी से बदलते ऑटोमोटिव इकोसिस्टम को लेकर ब्लॉपंक्ट की प्रतिबद्धता को मजबूती मिली है। साथ ही यह प्रमुख ग्रोथ पार्टनर के रूप में बीपीआईएन की भूमिका को रेखांकित करता है। कार ऑडियो एवं कार एक्सेसरीज दोनों को कवर करने वाली इस साझेदारी का उद्देश्य ओईएम एवं आफ्टरमार्केट गठजोड़ को बढ़ाना है, जिससे उत्पादों की उपलब्धता बेहतर हो और हाई परफॉर्मेंस इन्फोटेनमेंट सिस्टम की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।
बीपीआईएन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज जगवानी ने कहा, ‘ब्लॉपंक्ट के लिए भारत सबसे रोमांचक एवं संभावनाओं वाला बाजार बना हुआ है। यह कदम भारतीय ग्राहकों को वैश्विक इनोवेशन उपलब्ध कराने के हमारे साझा मिशन का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य ब्लॉपंक्ट को परफॉर्मेंस, भरोसा एवं प्रीमियम क्वालिटी चाहने वाले ओईएम एवं कार मालिकों के लिए पसंदीदा विकल्प बनाना है। ब्लॉपंक्ट मुख्यालय की तरफ से डायरेक्टर लाइसेंसिंग थॉर्स्टन गेबहार्ट ने कहा, ‘बीपीआईएन के साथ रीन्यू की गई यह पार्टनरशिप भारत में हमारी साझेदारी की मजबूती दर्शाती है। करीब तीन दशक में बीपीआईएन ने दुनिया के सबसे डायनामिक ऑटोमोटिव मार्केट में शुमार भारत में क्वालिटी, इनोवेशन एवं ग्राहकों के भरोसे के मामले में ब्लॉपंक्ट की मजबूत छवि बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इस विस्तार के साथ हम न केवल अपनी साझा विरासत एवं दोस्ती का जश्न मना रहे हैं, बल्कि भारत में स्मार्ट, कनेक्टेड इन-कार इन्फोटेनमेंट एवं एक्सेसरीज सॉल्यूशंस की नेक्स्ट जनरेशन के लिए रास्ता भी तैयार कर रहे हैं।’
बीपीआईएन इस साझेदारी में निम्नलिखित योगदान देती है: 30,000 वर्गफीट का वेयरहाउस, जिससे तेज डिस्ट्रीब्यूशन एवं लॉजिस्टिक्स एफिशिएंसी मिलती है। समर्पित डेवलपमेंट टीम, जिसे एक्सटर्नल इंजीनियरिंग एवं सॉफ्टवेयर/एप डेवलपमेंट टीम से समर्थन मिलता है, जिससे भविष्य के लिए तैयार इन्फोटेनमेंट सॉल्यूशंस विकसित करने में मदद मिलती है। देशभर में 100 से ज्यादा सर्विस डीलर्स, 93 डिस्ट्रीब्यूटर्स की कवरेज और ओईएम एवं ऑफ्टरमार्केट सेगमेंट, दोनों में मौजूदगी। टॉप रिटेलर्स एवं कार शोरूम के लिए भरोसेमंद व्यापक एवं लगातार विस्तार कर रहा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो। यह एक्सटेंडेड पार्टनरशिप जर्मन इंजीनियरिंग की ब्लॉपंक्ट की विरासत और भारतीय उपभोक्ताओं को हाई-क्वालिटी, भरोसेमंद एवं इनोवेटिव प्रोडक्ट्स प्रदान करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। नए फोकस के साथ ब्लॉपंक्ट का लक्ष्य जेनुइन एक्सेसरीज सेगमेंट एवं लिमिटेड एडिशन व्हीकल मॉडल्स के मामले में आफ्टरमार्केट एवं ओईएम के लिए पंसदीदा पार्टनर बनना है।