बीएलएस ई-सर्विसेज का शुद्ध लाभ जून तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 12.6 करोड़ रुपये पर

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 04:56 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): डिजिटल सेवा उपलब्ध कराने वाली बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 12.6 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में यह 5.6 करोड़ रुपये था।

 

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में परिचालन आय 75.4 करोड़ रुपये रही जो पिछल साल समान अवधि में 75.3 करोड़ रुपये थी। वहीं कुल व्यय घटकर 64.93 करोड़ हो गया जो पिछले साल इसी तिमाही में 67.60 करोड़ रुपये था।

 

कंपनी के संयुक्त प्रबंधन निदेशक शिखर अग्रवाल ने बयान में कहा, ‘‘ कंपनी ने नए वित्त वर्ष की मजबूत शुरुआत की है….हम वैश्विक स्तर पर बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए काम करेंगे।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static