बोध राज सीकरी ने तायक्वोंडो खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग के लिए भेजा कोरिया

punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 08:11 PM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो): मनीष यादव, मनोनीत पार्षद, गुरुग्राम ने बोध राज सीकरी से संपर्क कर तीन गरीब परिवार की बेटियों के लिए, जो राज्य स्तर, राष्ट्र स्तर और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अनगिनत अवार्ड तायक्वोंडो खेल हासिल कर चुकी है, उन्हें भविष्य का भावी खिलाड़ी बनाने के लिए कोरिया में उन्हें ट्रेनिंग दिलवाने ले लिए अपने मित्रों के माध्यम से उद्योग जगत से स्पोंसरशिप करवाई। तायक्वोंडो खिलाड़ी प्रिया यादव, रितु और गीता यादव तीनों ने कई बार न केवल अपने ग्राम वजीराबाद का, अपने जिले गुरुग्राम का, अपने प्रान्त हरियाणा का बल्कि राष्ट्र का नाम रोशन किया है।

आर्थिक तंगी के कारण ये तीनों बिटियां आगे नहीं बढ़ पा रही थी, जिसके कारण उन्हें एडवांस ट्रेनिंग में बाधा आ रही थी। जिसके बाद बोधराज सीकरी ने इन तीनों को ट्रेनिंग के लिए कोरिया भेजने का प्रबंध किया। ग्राम में बुजुर्ग, सरपंच, नम्बरदार, अध्यापकगण सभी मनीष यादव, मनोनीत पार्षद की अगुवाई में जिला खेल अधिकारी की उपस्थिति में एक भव्य आयोजन कर जिसमें 200 से अधिक ग्राम के लोग एकत्र हुए बोध राज सीकरी का अभिनन्दन किया। शादीराम और मंगत राम जिनकी आयु 85 वर्ष से अधिक है ने बोध राज सीकरी के सिर पर पगड़ी बांधी। इस मौके पर बोध राज सीकरी ने अपने व्यक्तव्य में न केवल तीनों बेटियों को प्रेरणा से भरे शब्द और आशीर्वाद दिया बल्कि पर्यावरण के ऊपर त्रेतायुग और द्वापर युग का उदाहरण दिया। इस मौके पर मनीष यादव वजीराबाद, हंसराज बोहरा (पूर्व सरपंच), सुनील मेम्बर, धर्मबीर नम्बरदार, कृष्ण नम्बरदार, रोशन नम्बरदार, समय सिंह प्रधान, मंगतराम, प्रताप सिंह, कर्मबीर एडवोकेट, पवन यादव, मनोज बोहरा युवा अध्यक्ष, किसान मोर्चा, विनोद, सज्जन सिंह कन्हाई प्रदेश अध्यक्ष, दीपचंद फौजी अध्यक्ष सरस्वती मण्डल, जितेन्द्र, रविन्द्र यादव, यशपाल यादव, नवीन यादव, राज यादव जिला खेल अधिकारी आदि उपस्थित हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static