बॉडीक्राफ्ट क्लीनिक एंड सलून ने गुरुग्राम में खोला अपना फ्लैगशिप स्टोर
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 07:18 PM (IST)
गुड़गांव ब्यूरो :भारत के लोकप्रिय ब्यूटी एवं वेलनेस ब्रांड बॉडीक्राफ्ट क्लीनिक एंड सलून ने गुरुग्राम के सेक्टर 49 में अपना आइकॉनिक फ्लैगशिप स्टोर खोला है। बॉडीक्राफ्ट को विश्वस्तरीय ट्रीटमेंट एवं अद्वितीय सर्विसेज के लिए जाना जाता है।
नया फ्लैगशिप स्टोर 4656 वर्ग फीट में बना है, जिसमें एक लक्जरी सलून और अत्याधुनिक क्लीनिक है। 16 नवंबर को स्किनकेयर एजुकेटर एवं टेडएक्स स्पीकर चेताली चड्ढा ने इस स्टोर का उद्घाटन किया। मंजुल गुप्ता ने 1997 में बॉडीक्राफ्ट की स्थापना की थी। पिछले 27 साल में बॉडीक्राफ्ट ने लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ी हैं। गुरुग्राम में खोला गया यह सेंटर देश में बॉडीक्राफ्ट का 23वां स्टोर है।
सेक्टर 49 में इस स्टोर के उद्घाटन को लेकर बॉडीक्राफ्ट सलून की संस्थापक एवं निदेशक मंजुल गुप्ता ने कहा, ‘गुरुग्राम के इस हिस्से में बड़े कॉरपोरेट्स के ऑफिस हैं। इनसे जुड़े लोग पर्सनल ग्रूमिंग एवं वेलनेस को प्राथमिकता देता है। हमें उम्मीद है कि इसमें से बड़ा वर्ग हमारा क्लाइंट बनेगा। भारत में शादियों का सीजन शुरू हो रहा है और हमें उम्मीद है कि आगामी महीनों में हमारी ब्राइडल सर्विसेज को लेकर जबर्दस्त मांग निकलेगी। हमारे पास वैश्विक स्तर पर प्रमाणित विशेषज्ञों की टीम है, जो हमारे क्लाइंट्स को सर्वश्रेष्ठ सर्विस देने के लिए तैयार है।’
सीईओ साहिल गुप्ता भी इस स्टोर को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘स्टोर लॉन्चिंग के लिहाज से यह साल शानदार रहा है। हमें खुशी है कि हर नए स्टोर की लॉन्चिंग के साथ हमारे क्लाइंट बढ़े हैं। यह देखना वास्तव में रोमांचक है कि हमारे फ्लैगशिप स्टोर पर हर उम्र के लोग आ रहे हैं। हम अपने नाखूनों को खास लुक देने की चाहत रखने वाले किशोर उम्र के लोगों से लेकर हमारे मेडी-फेशियल को पसंद करने वाले उम्रदराज लोगों तक, सभी का स्वागत करते हैं। यहां सभी के लिए कुछ न कुछ है। गुरुग्राम के डीएलएफ फेस 1 में अपने पहले स्टोर को लोगों से मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए हमें उम्मीद है कि यह स्टोर भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।’
इस सेंटर पर हाइड्रा फेशियल, आईवी वेलनेस थेरेपी, हेयर रीग्रोथ ट्रीटमेंट, लेजर हेयर रिडक्शन, स्लिमिंग एंड बॉडी कॉन्टरिंग (कूल स्क्ल्पटिंग, लिपो लेजर एवं ओंडा कूल), इंजेक्टेबल (डर्मल फिलर्स एवं रिंकल रिलैक्सर्स) और स्किन बूस्टर्स (वोलाइट एंड प्रोफिलो) समेत कई सर्विसेज उपलब्ध कराई जाएंगी।
बॉडीक्राफ्ट क्लीनिक्स की संस्थापक एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मिक्की सिंह ने कहा, ‘गुरुग्राम के लोग अपने स्वास्थ्य एवं वेलनेस को प्राथमिकता देते हैं। उन्हें इस बारे में पर्याप्त जानकारी है और कई तरह के क्लीनिकल ट्रीटमेंट को लेकर भी लोग जागरूक हैं। हमारा सर्विस पोर्टफोलियो स्किन से लेकर बॉडी तक उनकी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। यहां की सर्दियां कम तापमान से लेकर प्रदूषण तक कई कारणों से त्वचा पर बहुत भारी पड़ती हैं। इसे देखते हुए मुझे उम्मीद है कि हमारे हाइड्रा फेशियल और स्किन बूस्टर ट्रीटमेंट की पर्याप्त मांग निकलेगी। हमारे ट्रीटमेंट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य हैं, जिनसे त्वचा का टेक्सचर एवं ग्लो बढ़ता है।’ आप चाहे स्किनकेयर की दुनिया में कदम रखना चाह रहे हों या लंबे वीक के बाद बस एक रिलैक्सिंग मसाज की जरूरत हो, बॉडीक्राफ्ट क्लीनिक एंड सलून में सब उपलब्ध है।