बीपीएल परिवारों ने जिला उपायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

12/17/2021 8:26:06 PM


बादशाहपुर, (ब्यूरो): पिछले 6 साल से 16 बिल्डर प्रोजेक्ट के अंदर बने हुए बीपीएल फ्लैटों का हरियाणा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा ड्रा ना करने पर 100 के लगभग बीपीएल परिवारों ने मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम उपायुक्त गुरुग्राम को आज ज्ञापन सौंपा। जिसमें पीड़ितों ने बताया कि 13 सितंबर 2021 को सीनियर टाउन प्लानर के ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 15 से 20 दिन में ड्रा कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी जब ड्रा नहीं हुआ तो पीड़ित परिवारों ने परेशान होकर उपायुक्त से गुहार लगाई है।

साईं फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन राकेश राणा ने बताया कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री सब का सपना एक घर हो अपना योजना के तहत जनवरी 2022 तक गरीब और मध्यम वर्ग के सभी लोगों को घर देने पर काम कर रहे हैं और दलित एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए तरह-तरह की योजनाएं लेकर आ रहे हैं। वही दूसरी तरफ हरियाणा सरकार के अधिकारी बीपीएल परिवारों के लिए फ्लैट तैयार होने के बावजूद उनका ड्रा नहीं करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द संबंधित विभाग को आदेश देकर इन गरीब, दलित, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को इस ठिठुरन भरी सर्दी में छत देने का काम करना चाहिए। अधिकारीयों की मनमानी और लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए सीएम को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
 

Content Editor

Gaurav Tiwari