यूपी के पंचायती राजमंत्री कैलाश यादव का मेदांता में निधन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2016 - 06:49 PM (IST)

गुडग़ांव (संजय): उत्तर प्रदेश के पंचायती राज्य मंत्री कैलाश यादव का मंगलवार को सेक्टर-38 स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। बीते दिनों ब्रेन स्ट्रोक के अटैक के बाद उन्हें रविवार को एअर एंबुलैंस से शहर के मेंदाता मेडिसिटी अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था।

यादव की हालत बेहद चिंताजनक थी। काफी प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि तृतीय तल स्थित विशेष सघन कक्ष (आईसीयू) में उनका इलाज डा.शरद यादव की टीम द्वारा किया जा रहा था। 

ज्ञात हो कि कैलाश यादव यूपी के गाजीपुर से विधायक थे और उत्तर प्रदेश सरकार में उन्हें पंचायती राज मंत्री बनाया गया था। कैलाश यादव के निधन की खबर मिलते ही सपा नेताओं में मायूसी छा गई। यूपी के कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव व राज्य मंत्री जगदीश सोनकर ने फोन पर शोक प्रकट किया है। पारसनाथ यादव ने कहा कैलाश यादव एक जुझारू इंसान थे लंबे समय से वे जनता के बीच रहकर उनके सुख—दुख का हिस्सा बने हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static