कार फ्री डे पर प्रदूषण खत्म करने का आह्वान

12/1/2015 8:22:41 PM

गुडग़ांव,(रीतेश): पिछले 22 सितम्बर से कार फ्री डे की शुरूआत हुई और हर मंगलवार की तरह आज 11 वां कार फ्री डे मनाया गया। पहले कार फ्री डे को लेकर पुलिस प्रशासन और जनता में खूब जोश देखने को मिला था। यह अभियान अभी भी पूरी रफ्तार नहीं पकड़ पाया है। इस बार भी पुलिस अधिकारी साइकिल पर निकलकर लोगों को सप्ताह में एक दिन खुद को कार से फ्री होने का आह्वान किया। 

सप्ताह में एक दिन सबसे व्यस्त साइबर सिटी को कार फ्री करने में गुडग़ांव पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ रहा है। 10वें कार फ्री डे पर भी कहीं सडक़ सरपट दिखी तो कहीं जाम का ऐसा व्यूह की लोगों का हिलना तक मुश्किल हो गया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) सौरभ सिंह साइक्लिंग करते हुए लोगों को जागरूक किया। स्कूली बच्चों ने भी अपने हाथों मेंं कार फ्री की तख्तियां लेकर लोगों को संदेश दिया। 

पुलिस आयुक्त ने लोगों से कहा कि कार फ्री होकर हम बढ़ रहे प्रदूषण को रोक सकते हैं। कार फ्री का मतलब कम से कम एक दिन वास्तविकता से लोगों को परिचित कराना है। उन्होंने लोगों से इस अभियान से जुडऩे और कार फ्री होने का आह्वान किया।