बिजनेस पार्टनर के साथ धोखाधड़ी करने पर केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 08:00 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): बिजनेस पार्टनर के साथ धोखाधड़ी करने पर पुलिस ने शराब कारोबारी हरभजन सिंह चड्ढा के परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की है। मुरादाबाद सिविल लाइंस थाने में दर्ज इस रिपोर्ट में हरभजन की पत्नी जसप्रीत कौर, बेटे गुरजीत चड्ढा, पोते हरवीर चड्ढा और बहू तमन्ना चड्ढा को नामजद किया गया है। पुलिस को शिकायत में हरभजन के पूर्व बिजनेस पार्टनर  गोपाल मिश्रा ने बताया कि 13 जुलाई 2010 को उन्होंने हरभजन सिंह और हरवीर सिंह चड्ढा के साथ मिलकर ‘मैसर्स चड्ढा डेवलपर्स’ नाम से एक फर्म बनाई थी। इसमें हरभजन और हरवीर की हिस्सेदारी 37.5-37.5 प्रतिशत और मिश्रा की 25 प्रतिशत थी। 

 

डीड में स्पष्ट शर्त थी कि किसी भी साझेदार की मृत्यु होने पर यह पार्टनरशिप स्वत: भंग हो जाएगी। वहीं 22 दिसंबर 2020 को हरभजन सिंह चड्ढा की मृत्यु हो गई, जिससे डीड भंग हो गई। इसके बाद गोपाल मिश्रा ने नई फर्म बनाने का प्रस्ताव हरवीर और गुरजीत चड्ढा के समक्ष रखा, लेकिन वे टालते रहे।

आरोप है कि दोनों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर पुराने नाम से ही एक नई फर्म बना ली और पुरानी फर्म के खाते से 50 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया। शिकायत मे मिश्रा ने आरोप लगाया कि उनके साथ धोखाधड़ी कर उनकी हिस्सेदारी हड़प ली गई। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास में लिए बिना सौदे किए गए, जो भागीदारी समझौते का उल्लंघन है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static