चामराज और कोराकुंडाह टी एस्टेट के उपहार के साथ रक्षा बंधन का त्योहार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 08:59 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): रक्षाबंधन भाई और बहन के बीच के खूबसूरत रिश्ते का त्योहार है, यह सही मौका है अपने भाई या बहन के प्रति प्यार को दर्श्ज्ञाने का। हालांकि इस मौके पर पारम्परिक उपहार जैसे मिठाईयां कपड़े देना सभी को लुभाता है, लेकिन क्यों न इस साल के रक्षाबंधन को खास बनाएं एक खास तोहफ़े के साथ? तमिलनाडु के नीलगिरी क्षेत्र के चाय बागान- चामराज टी एण्ड कोराकुंडाह टी एस्टेट्स- उपहारों की व्यापक रेंज पेश करते हैं। इस रेंज में आपको हर चाय प्रेमी के लिए कोई बेहतरीन तोहफ़ा ज़रूर मिलेगा। कोरोकुंडाह टी एस्टेट आईएमओ और फेयरट्रेड सर्टिफाईड हैं।
नीलगिरी की हरी-भरी पहाड़ियों से चामराज टी एण्ड कोराकुंडाह टी, को अपने शानदार फ्लेवर्स और बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। यह एक आम चाय से कहीं बढ़कर है; चाहे आपके भाई-बहन सुबह की शुरूआत चाय के साथ करते हैं, या दोपहर में चाय पीना पसंद करते हैं या रात को सोने से पहले रिलेक्स करने के लिए चाय पीना चाहते हैं, इस चाय की चुस्कियां उन्हें बेहतरीन अनुभव प्रदान करेंगी।
इस रक्षाबंधन चामराज टी का उपहार देकर आप अपने भाई/बहन को रिलेक्सेशन का अहसास देंगे और अपने प्यार के रिश्ते को और मजबूत बनाएंगे। चामराज एण्ड कोराकुंडाह की ओर से सभी प्रकार की चाय प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और एमज़न इंडिया पर उपलब्ध हैं।
रक्षाबंधन के लिए परफेक्ट चाय कोराकुंडाह कैमोमाइल चाय : कोराकुंडाह की यह बेहतरीन चाय सही मायनों में ओर्गेनिक है, शुद्ध कैमोमाइल फूलों के साथ यह ग्रीन टी का बेहतरीन फ्लेवर देती है। शांत और सुखद अनुभव के लिए प्रसिद्ध इसका हर कप बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है। इसके हर बॉक्स में 1 ग्राम के 25 बैग्स आते हैं। कीमतः 25 ग्राम रु 150
कोराकुंडाह व्हाईट चाय : नीलगिरी से मिलने वाली इस दुर्लभ चाय को उंचाई पर उगने वाले कोमल कलियों से तैयार किया जाता है। बेहतरीन गुणवत्ता की इस चाय का हर घूंट में तीखेपन और मिठास का अनूठा संयोजन मिलता है। ऐसे में यह चाय प्रेमियों को सही मायनों में अनूठा अनुभव प्रदान करती है। कोराकुंडाह व्हाईट टी भी ओर्गेनिक है और खूबसूरत ब्रास बॉक्स पैकिंग में इसके प्राकृतिक फ्लेवर्स बरक़रार रहते हैं कीमत 50 ग्रामः रु 510 कीमत 100 ग्रामः रु 1350।
कोराकुंडाह हैण्डमेड चाय : उंचाई पर उगने वाली इस चाय को बारीकी से तोड़ कर हाथ से तैयार किया जाता है। इसे बेहतरीन फ्लेवर और खुशबू के लिए जाना जाता है। इसकी लम्बी पत्तियांं में प्राकृतिक गुण बरक़रार रहते हैं। इसका हर घूंट बिना किसी मिलावट के सही मायनों में ओर्गेनिक चाय का अनुभव प्रदान करता है। यह हाथ से बने आकर्षक बॉक्स में आती है, ऐसे में यह उपहार देने के लिए बेहतरीन विकल्प है कीमत : 100 ग्राम- रु 600।
4. चामराज कश्मीरी काहवाः चामराज कश्मीरी काहवा टी, 100 ग्राम के कैनिस्टर में आती है। यह ग्रीन टी, केसर, बादाम और मसालों का लक्ज़री संयोजन है। यह खुशबूदार अपने बेहतरीन फ्लेवर के साथ चाय समृद्ध कश्मीरी आतिथ्य का अनुभव प्रदान करती है। कीमतः 100 ग्राम- 300 में उपलब्ध है।