प्लॉट दिलाने के नाम पर रिटायर्ड फौजी से ठगी

12/3/2021 8:43:31 PM


गुडग़ांव, (ब्यूरो): कुछ आरोपितों ने शीतला कॉलोनी में प्लॉट दिलाने के नाम पर एक रिटायर्ड फौजी से 24 लाख रुपये ठग लिए। आरोप है कि जीपीए कराने के समय पर कहा कि असल मालिक ने किसी अन्य के नाम जीपीए कर दी थी, जिससे आपके नाम करा देते हैं। लेकिन वो जीपीए बाद में फर्जी पाई गई। काफी समय ऐसे ही टरकाने के बाद पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी गई।

अब कोर्ट के आदेश पर सेक्टर-5 थाना में तीन लोगों के खिलाफ साजिश के तहत ठगी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार यह शिकायत शीतला कॉलोनी निवासी हरपाल सिंह ने दी है। ठगी का आरोप सुभाषचंद्र शर्मा, उसके बेटे अशोक कुमार, शिव विहार कॉलोनी निवासी ईदरीश खान पर लगाया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि वो रिटायर्ड फौजी है। आरोप है कि सुभाष चंद्र शर्मा भी रिटायर्ड फौजी है और उसने अगस्त 2019 में शीतला कॉलोनी में एक प्लॉट सही दाम पर दिलाने की बात कही। 30 सितंबर 2019 को पीड़ित ने एग्रीमेंट कर 50 हजार रुपये दे दिए। पीड़ित ने दस्तावेज नाम कराने को कहा तो मध्यप्रदेश के जैतहरी तहसील से 21 दिसंबर 2009 को तैयार हुई जीपीए दिखाकर कहा कि प्लॉट मालिक को कुछ काम है और वो नहीं आ सकता। प्लॉट मालिक ने 2009 में ईदरीश के नाम जीपीए कराई थी लेकिन अब तक ये कैंसिल नहीं हुई है।

इसके आधार पर ईदरीश इस प्लॉट की जीपीए आपके नाम कर देगा और सब दस्तावेज बनवा लेंगे। फिर 11 अगस्त 2019 को गाजियाबाद तहसील चलकर जीपीए कराई गई। वहां गए तो पीड़ित ने 19 लाख 50 हजार रुपये चेक से दिए और बकाया 4 लाख जीपीए वेरिफाई करने के बाद देने की बात हुई। पीड़ित ने प्लॉट की चारदीवारी का काम शुरू किया। इसी दौरान शिकायतकर्ता ने दिसंबर 2009 में एमपी जैतहरी तहसील से जारी जीपीए को चेक कराया तो वो फर्जी पाई गई। उस समय वहां कोई तहसील ही नहीं थी। आरोपितों को इस बारे कहा तो आरोपितों ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही प्लॉट के असल मालिक से जीपीए करा देंगे। सेक्टर-5 थाना में यह एफआईआर दर्ज की गई है।  
 

Content Editor

Gaurav Tiwari