मुख्यमंत्री ने 10.60 करोड रूपए की 4 सीएसआर परियोजनाओं की दी सौगात

4/10/2021 2:58:10 PM

गुडग़ांव (ब्यूरो) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज गुरुग्राम आगमन के दौरान गुरुग्राम सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों को 10 करोड़ 60 लाख रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी। ये शिक्षा से जुड़ी सभी परियोजनाएं सीएसआर के तहत विभिन्न कंपनियों के सहयोग से पूरी होंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्रामगृह में इन 4 परियोजनाओं की डिजिटल रूप से शुरुआत की।

इनमें आरईसी फाउंडेशन के सहयोग से एक करोड़ 18 लाख रुपए से अधिक राशि की लक्ष्य वाहिनी परियोजना शामिल है, जिसके माध्यम से अंबाला, झज्जजर, जींद, कैथल और यमुनानगर सहित 5 जिलों के लगभग 10 हजार विद्यार्थियों को कॉमन सर्विस सेंटरो के माध्यम से 100 से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। सीएसआर के तहत दूसरा प्रोजेक्ट, जिसकी शुरुआत आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई है, उसमें जिला गुरुग्राम और मेवात के राजकीय विद्यालयों में राइटस कंपनी के सहयोग से 70 स्मार्ट क्लासरूम स्थापित किए जाएंगे। जिस पर लगभग एक करोड़ 31 लाख 60 हजार रुपये की लागत आएगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)

Content Writer

Manisha rana