बदहाल गुरुग्राम पर विधायक से जवाब तलब करें मुख्यमंत्री: पंकज डावर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 08:38 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने गुरुग्राम में  टूटी सड़कों, फैली गदगी  और नए विकास कार्यों को लेकर गुरुग्राम के विधायक को घेरा है। साथ उन्होंने यह पूछा है कि गुरुग्राम के विधायक बनने के बाद यहां के विधायक जनता की समस्याओं के लिए कब और कहां खड़े हुए। पंकज डावर ने कहा कि ने कहा कि चाहे गुरुग्राम सड़ रहा हो, चाहे गुरुग्राम डूब रहा हो और चाहे गुरुग्राम जाम से जूझ रहा हो। यहां के विधायक को कोई लेना-देना नहीं है। उनका तो काम सिर्फ अपने वरिष्ठ नेताओं को खुश करने का है।

 

भाजपा विधायक ना तो कभी शहर में किसी समस्या को लेकर गंभीर नजर आए हैं और शायद ही उन्होंने किसी समस्या का समाधान किया हो । चुनाव जीत कर वे शुरू में तो कहीं कहीं जाकर फोटो सेशन करते थे। अखबारो की सुर्खियों में रहते थे। मगर धीरे-धीरे उनका यह काम भी बंद हो गया। अब तो भी कहीं पर भी खड़े नजर नहीं आते। जिस गुरुग्राम की जनता के कीमती वोट से वे विधायक बने हैं,  उसकी उन्हें कोई चिंता नहीं है। इसलिए गुरुग्राम की जनता उन्हें वोट देकर खुद को ठगा महसूस कर रही है।

 

 

पंकज डावर ने कि कहा कि बुधवार को ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री अधिकारियों से जैसे जवाब तलब करेंगे, वैसे गुड़गांव के विधायक से भी यह पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने यहां की समस्याओं को लेकर कितने अधिकारियों के साथ बैठक की । धरातल पर क्या काम किया। गुरुग्राम की जनता भाजपा की सरकार से परेशान हो चुकी है। सरकार ना सड़क ना सीवर, ना नालिया ढंग से दे पा रही है। एकाध सड़क बनाकर दिखाई गईह, वे भी चंद दिनों में ही टूट कर बिखर गई है।

 

 

 पंकज डावर ने मुख्यमंत्री से यह आग्रह किया कि वे ग्रीवेंस कमेटी की बैठक से पहले या बाद में गुरुग्राम शहर का दौरा करें, उन्हें यह पता चल जाएगा कि गुरुग्राम प्रशासन गुरुग्राम की जनता को क्या सुविधा दे रहा है। नगर निगम, जीएमडीए कैसी सड़के, कैसी सफाई व्यवस्था दे रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static