सफाई कर्मचारियों अपना वेतन मांगा, सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 08:57 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो : सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने के विरोध में खंड पंचायत अधिकारी कार्यालय पर कर्मचारियों ने धरना दिया। कर्मचारियों की मांग है कि पूरे हरियाणा भर में तुरंत प्रभाव से सफाई कर्मचारियों का वेतन सरकार दें। महानिदेशक विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश के लगभग 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को मार्च माह का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। मानदेय भुगतान न होने के कारण सफाई कर्मचारी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं।
अप्रैल माह में बच्चों के दाखिले किताबें और वर्दी आदि खर्च के साथ साल भर का अनाज भी खरीदना पड़ता है। आज की महंगाई में पीएफ ईएसआई कटने के बाद लगभग 13960 रुपये मिलता है और यह भी समय पर ना मिले तो हम गरीब परिवारों का कैसे गुजारा होगा। सफाई वालों ने कहा कि मार्च और अप्रैल दो माह का बजट एक साथ जारी करने का कष्ट करें ताकि सफाई कर्मियों को उनके मानदेय का भुगतान हो सके और वो अपने बच्चों के दाखिले करवाकर अपने परिवार के लिए अनाज की व्यवस्था कर सकें।
ज्ञापन की एक एक कॉपी मुख्यमंत्री हरियाणा, मुख्य सचिव हरियाणा सरकार, पंचायत मंत्री एसीएस विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा के नाम भी सौंपी गई हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि सफाई कर्मचारियों की मांग को उचित कार्यवाही के लिए आगे भेज दिया जाएगा।