सीएम फ्लाइंग का राधे कृष्ण एग्रो पर छापा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 07:58 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो:  मंगलवार को राध्ये कृष्ण एग्रो मिल्स पर सीएम फ्लाइंग व खाद्य सुरक्षा विंग की ओर से छापेमारी की गई। यह छापेमारी स्थानीय लोगों के शिकायत पर की गई। छापेमारी सोयाबीन, सरसों व मूंगफली तेल के एक-एक नमूने जांच के लिए करनाल स्थित लैब भेज दिया है।

 

इस अवसर पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. रमेश चौहान, निरीक्षक सुरेश व सीएम फ्लाइंग स्क्वाड) से राजेश भी मौजूद रहे। डॉ. रमेश चौहान ने बताया स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग स्क्वाड के साथ संयुक्त छापेमारी की गई। ज्ञात हो हो लंबे समय से शहर में नकली खाद्य तेल व मिलावटी वस्तुओं की बिक्री संबंधी शिकायतों की चर्चा है। बताया गया है कि हिदायतों के बाद भी शहर में मिलावट का खेल जारी है। इसी को लेकर यह  जांच की गई। जांच में पाया गया है कि तेल मील के पास वैध लाइसेंस पाया गया।

 

बावजूद इसके आशंका के आधार पर मील के स्वयं के ब्रांड का सरसों का तेल, सोयाबीन तेल व मूंगफली का तेल, एक लीटर व दो लीटर व 5 लीटर की बोतलों में पैक थे, ज़ब्त किए गए। नमूनों को विश्लेषण के लिए करनाल स्थित एफएसएसएआई प्रयोगशाला भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया प्रयोगशाला की रिपोर्ट के बाद आगे की नियामक कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि जिला खाद्य सुरक्षा विग व सीएम प्लाइंग की ओर से की गई छापेमारी में स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static