सी.एम. ने उत्तर भारत का पहला एम-6 साइबर नाइफ सिस्टम किया लांच

8/15/2017 3:52:04 PM

गुरुग्राम:सी.एम. मनोहर लाल ने गुरुग्राम में आर्टिमिस अस्पताल में उत्तर भारत का पहला एम-6 साइबर नाइफ लांच किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व स्थानीय विधायक मौजूद रहे। अत्याधुनिक एम-6 साइबर नाइफ सिस्टम के अनावरण के बाद सी.एम. ने हैपनिंग हरियाणा (एम.ओ.यू.) के तहत आर्टिमिस अस्पताल के टावर टू की भी आधारशिला रखी। नए टावर के लिए अस्पताल लगभग 200 करोड़ रुपए का निवेश करेगा जिससे प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से 2,000 लोगों के लिए रोजगार सृजन की उम्मीद की जा रही है। 

अस्पताल के चेयरमैन ओंकार एस. कंवर ने कहा कि वह हरियाणा में हैल्थकेयर के क्षेत्र में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के विभिन्न विकल्पों की तलाश करेंगे और मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में अत्याधुनिक मैडीकल कालेज खोलने का सपना साकार करेंगे। अस्पताल के सी.ई.ओ. और कार्यकारी निदेशक डॉ. देवलिना चक्रवर्ती ने कहा कि आर्टिमिस में हम लगातार हैल्थकेयर की सभी सीमाओं से आगे निकलने के लिए प्रयासरत हैं। इस अवसर पर अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों सहित चिकित्सक व लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत के दौरान सी.एम. के अलावा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, गुडग़ांव के विधायक उमेश अगवाल, पटौदी विधायक बिमला चौधरी मौजूद रही।