दृष्टि रथ से आम नागरिकों को मिलेगी रोशनी : सीकरी

3/30/2022 9:06:52 PM

गुडग़ांव, 30 मार्च (ब्यूरो): गुरुग्राम व आस-पास के 60 किलोमीटर के दायरे में निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट नेत्र सेवा में अग्रसर है। चाहे आंखों की जांच, चश्में का नम्बर निकालना हो, मोतियाबिंद के ऑपरेशन हो, नेत्रदान हो अथवा नेत्र प्रत्यारोपण हो, निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट लगभग 19 सालों से नि:स्वार्थ सेवा में संलग्न है। 2012 में कंसर्न इंडिया फाउंडेशन ने एक बड़ी एम्बुलेंस निरामया ट्रस्ट को दी थी, जिसे दृष्टि रथ का रूप दे कर 10 वर्ष नेत्रसेवा आपके द्वार के रूप में सेवा की गई।

सरकारी आदेशानुसार 10 वर्ष के बाद वो रथ सडक़ पर नहीं चल सकता था और जिसके परिणामस्वरुप 2-3 महीनें तक सेवा स्थगित कर दी गयी। इस संस्था की सेवाओं को ध्यान में रखते हुए हमारे शुभचिन्तक बोधराज सीकरी, जो कि हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के वाईस चेयरमैन है एवं पंजाबी बिरादरी महा संगठन के प्रधान भी है, वे अपने मित्र सतीश अलावादी, अध्यक्ष मैसर्स स्वम तोयल पैकेजिंग इंडस्ट्रीज प्रा. लि. के माध्यम से 25 लाख रूपये की राशि निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट को प्रायोजित करवाई है। इसके द्वारा एक नया दृष्टि रथ जल्दी ही तैयार होकर गुरुग्राम व आस-पास के इलाके में नेत्र सेवा के लिए उपलब्ध रहेगा। निरामया ट्रस्ट पंजाबी बिरादरी महा संगठन के साथ नेत्र शिविर लगा कर सेवा के लिए सदा तत्पर थी और तत्पर रहेगी।
 

Content Editor

Gaurav Tiwari