अदालत ने प्रेमी जोड़े को भेजा शैल्टर होम

12/11/2018 12:27:43 PM

गुडग़ांव: परिजनों की इच्छा के विरुद्ध प्रेम विवाह करने वाले प्रेमी जोड़े ने सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके सौंधी की अदालत में याचिका दायर गुहार लगाई है कि उन्हें परिजनों से अपनी जान-माल व इज्जत का खतरा है। उन्हें पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। अदालत ने जहां याचिका को स्वीकार करते हुए प्रेमी जोड़े को पुलिस संरक्षण में एससीईआरटी स्थित शैल्टर होम भेज दिया है, वहीं संबंधित थाना पुलिस प्रभारी को आदेश दिए हैं कि परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी 13 दिसम्बर को अदालत में प्रस्तुत करें, ताकि याचिका का निपटारा किया जा सके।

जिले के गांव फाजिलपुर बादली के हरीश व पूजा ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में याचिका में कहा है कि वे एक दूसरे को पिछले काफी समय से जानते हैं। उन्होंने परिजनों से शादी कराने का आग्रह किया था, लेकिन पूजा के परिजनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था, जिस पर उन दोनों ने गत 3 दिसम्बर को दिल्ली के द्वारका स्थित आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार प्रेम विवाह कर लिया।

Deepak Paul