एसटीपी को कोर्ट ने किया तलब

9/21/2021 8:06:03 PM

गुडग़ांव, (ब्यूरो): अंसल बिल्डवेल द्वारा लगभग 500 एकड़ में सुशांत लोक-2 व 3 में एक कालोनी डेवलप की। लायसेंस की कंडिशन के मुताबिक बिल्डर को 20 एरीया ईडब्ल्यूएस प्लाट के लिए छोडना था। उस हिसाब से यह एरिया 100 एकड़ बनता।  

आरोप है कि बिल्डर ने ईडबल्यूएस के नाम पर जो प्लॉट छोडने थे वो नहीं छोड़े। उन्हें ऊंचें दामों पर बेच दिए गए। आरोप है कि इससे हजारों करोड़ रूपए घोटाले को अंजाम दिया गया। गौरतलब है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि ईडबल्यूएस प्लॉट सही व्यक्ति को जो ईडबल्यूएस की श्रेणी में आता हो उसी को मिले। एक मोनिट्रिंग कमेटी हरियाणा सरकार ने बनाई हुई है। जिसके सदस्य डीसी, एसडीएम, हुडा एडमिनेस्टे्रटर, डीटीपी आदि शामिल हैं। वही मुख्य सचिव हरियाणा ने इस घोटाले की जांच विजिलेंस से कराने के आदेश दिए हैं। आरोप है कि इसमें भी बिल्डर की मिली भगत से उसमें भी लीपापोती की जा रही है। पहले कोर्ट ने इस मामले में आरएस बाट डीटीपी (इन्फोर्समेंट) को तलब किया था। लेकिन बाठ की ओर से 14 जुलाई को 2021 को कोर्ट में यह बयान दिया था कि इस विषय में सारे रिकार्ड एसटीपी गुडग़ांव के पास है। लिहाजा मामले पर संज्ञान लेते हुए  अब कोर्ट न एसटीपी संजीव मान को तलब कर ईडबल्यूएस के प्लॉट के नंबर उनका साइज व सुशांत लोक-2 व 3 में कहां स्थित हैं। इस संबंध में सभी रेकॉर्ड कोर्ट में 26 अक्तूबर तक कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। वही इस मामले की पैरवी कर रहे वकील यतीश कुमार गोयल ने बताया यह हजारों करोड़ रूपए का घोटाला है। सारे रेकॉड्र्स गायब कर दिए गए है। मामले पर टालमटोल की जा रही है। यह घोटाला ऐसा है जो बिना संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत के नहीं हो सकता। इस मामले में निष्पक्ष जांच जरूरी है व दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। अगर रिकार्ड गायब हैं तो एसटीपी संजीव मान का यह दायित्व है कि वो इस मामले में एफआईआर दर्ज कराएं। क्योकि एसटीपी को इस सभी बातों का जवाब कोर्ट में देना होगा।
 

Content Editor

Gaurav Tiwari