अगवा लड़की न मिलने पर सड़क पर उतरा दलित समाज, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

5/29/2017 10:15:25 AM

सोहना (चंदन):पुलिस प्रशासन ने 2 दिन का समय लेने के बाद भी कस्बे की फ्रेंड्स कॉलोनी से अगवा की नाबालिग लड़की की बरामदगी न होने से गुस्साए दलित समाज ने दोबारा अम्बेदकर चौक पर जाम लगा दिया व धरने पर बैठ गए। कस्बे के मुख्य चौक पर जाम लगने से चौक की चारों सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया जो करीब 2 घंटे तक लगा रहा। मौके पर पहुंचे ए.सी.पी. बिरम सिंह, सोहना शहर थाना प्रभारी मुकेश कुमार, सदर थाना प्रभारी अरुण कुमार विश्नोई, निबोट चौकी प्रभारी चंद्रभान व भारी पुलिस बल ने लोगों को काफी समझाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों व पुलिस अधिकारियों के बीच काफी झड़प भी हुई। हालांकि पुलिस अधिकारी इससे इन्कार करते रहे। सामाजिक लोगों व पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने व 48 घंटे के अल्टीमेटम पर लोग जाम खोलने पर सहमत हो पाए।

दलित समाज का कहना था कि अगर 48 घंटे में पुलिस ने लड़की को बरामद नहीं किया तो वे दोबारा से आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। दलित समाज का कहना था कि पुलिस प्रशासन इस मामले में लापरवाही बरत रहा है। प्रदर्शन में सोहना के अलावा तावडू व आसपास के गांवों के दलित समाज के लोगों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया। दलित समाज के गण्यमान्य लोगों वीर सिंह नम्बरदार, मूलचंद नम्बरदार आदि का कहना है कि जब तक लड़की बरामद नहीं हो जाती दलित समाज चैन से नहीं बैठेगा व उनका आंदोलन जारी रहेगा।

2 दिन में गिरफ्तार होंगे आरोपी:ए.सी.पी.
ए.सी.पी. बिरम सिंह का कहना है कि 2 दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिसके लिए कई टीमें काम कर रही हैं।