डीसी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर की बैठक
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 08:32 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): डीसी अजय कुमार ने लघु सचिवालय के सभागार में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
डीसी ने बैठक में कहा कि सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि 15 जून से पहले सभी सड़कों का जीर्णोद्धार कार्य पूरा कर लिया जाए। ताकि बरसात के समय सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। डीसी ने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेड़की टोल से लेकर पंचगांव चौक तक जो लाइट्स लगाई है। उन्हें सुचारू करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही पंचगांव चौक पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र पर आवश्यक बचाव उपायों के लिए एनएचएआई, पुलिस विभाग व राहगीरी फाउंडेशन से एक तीन सदस्यीय टीम इसकी विस्तृत स्टडी कर रिपार्ट तैयार करे। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिला में विभिन्न स्कूलों को स्कूल बसों में नियमों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा निरन्तर इसकी अवेहलना की जा रही है। डीसी ने कहा कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर संबंधित स्कूल बसों को इम्पाउंड करना शुरू करें ताकि अन्य स्कूलों के लिए उदाहरण प्रस्तुत हो।
बैठक में जीएमडीए के अधिकारियों ने बताया कि नरसिंहपुर में एफओबी का काम अगले 15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ट्रैफिक पुलिस द्वारा चिन्हित स्थानों पर ट्रैफिक लाइट्स लगाने का काम पूरा हो गया है। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए टेंडर ओपन हो गया है। जो बिड्स है वे तकनीकी आंकलन में है। इसी प्रकार महावीर चौक पर पैदल यात्री फुटपाथ व छोटे वाहनों के लिए यू टर्न का काम अभी प्रक्रिया में है। बैठक में ला लागून के नजदीक दुर्घटना संभावित क्षेत्र में रंबल स्ट्रिप्स लगाने, फर्रुखनगर में ऐतिहासिक गेट को संरक्षित करने के लिए हैवी ट्रैफिक को बायपास पर डायवर्ट करने, जेल चौक पर जारी सड़क विकास कार्य, अतुल कटारिया चौक अंडरपास पर शेड बनाने व आवश्यक साइनेज बोर्ड लगाने, सिधरावली कट पर प्रकाश की आवश्यक उपलब्धता, जिला के प्रमुख मार्गों पर ब्लैकस्पोट को दुरुस्त करने आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में एडीसी हितेश कुमार मीणा, बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चोकसे, डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन, सोहना के एसडीएम संजीव सिंगला, गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, आरटीए विभाग से मोटर व्हीकल अधिकारी हरेंद्र वीर सहित एनएचएआई, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, जीएमडीए सहित राहगीरी फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।