दो समुदाय के छात्रों की फेसबुक पर हुई बहस

11/27/2021 8:08:07 PM


गुडग़ांव, (ब्यूरो): सोहना के निरंकारी बाबा गुरुवचन सिंह मेमोरियल कालेज में पढऩे वाले दो समुदाय के छात्रों की फेसबुक पेज पर जमकर बहस हुई जिसमें दोनों ओर से एक दूसरे के धर्म को लेकर टिप्पणी की गई। इसी बात पर दो दिन पहले कालेज परिसर में भी आपस में छात्र भिड़ गए थे। कालेज प्रशासन ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया था। शुक्रवार को एक समुदाय के पांच छात्र गांव के कुछ युवकों के साथ कालेज पहुंचे और संजू नामक छात्र के साथ मारपीट की।

पुलिस को भी पीड़ित छात्र की ओर से शिकायत दी गई है। वहीं कालेज प्रबंधन ने आरोपित पांच छात्र को निलंबित कर दिया है। संजू ने बीए प्रथम वर्ष ने दाखिला लिया है। प्राचार्य एमएस खत्री ने बताया कि छात्रों में दो दिन पहले झगड़ा हुआ था। दोनो पक्ष के अभिभावक बुलाए थे एक पक्ष के अभिभावक नही आए। कालेज प्रशासन ने झगड़ा करने वाले छात्रों को निलंबित कर दिया है। वहीं कालेज में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र संजू की ओर शनिवार को पंचायत भी बुलाई गई थी लेकिन दूसरे पक्ष के लोग पंचायत में नहीं आए।
 

Content Editor

Gaurav Tiwari