गरीबों के सच्चे हमदर्द दीनबन्धु’: मुख्यमंत्री

9/19/2021 9:18:57 PM


गुडग़ांव, (गौरव): दीनबंधु सर छोटूराम-राइटिंग्स एंड स्पीचेज के पांचों खंडों के विमोचन समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के आगमन पर उनका अभिनंदन किया। कहा कि महापुरूषों के जीवन-दर्शन से आज की और भावी पीढ़ी को परिचित करवाने के लिए पुस्तकें सर्वोत्तम माध्यम हैं। सर छोटू राम के जीवन पर जिन पांच खंडों का लोकार्पण हुआ है इनमें उनके जीवन-दर्शन, उनकी राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक व प्रशासनिक सोच का बड़ा व्यापक वर्णन किया गया है। दीनबन्धु छोटू राम बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और स्वाभिमान एवं निडरता, सादगी तथा सच्चरित्रता उनकी अपनी ही विशेषताएं रही हैं। गरीबों और कमजोर वर्गों के लोगों के उत्थान व सम्मान के लिये जीवन-पर्यन्त दीनबंधु छोटू राम ने लड़ाई लड़ी। गरीबों के सच्चे हमदर्द होने के कारण ही वे ‘दीनबन्धु’ कहलाए। चौधरी छोटू राम ने किसानहित के कई विधेयक पास करवाकर कानून बनवाए। उन्होंने किसानों को कर्जों से मुक्ति दिलवाई तथा गिरवी रखी हुई जमीनें किसानों को वापस दिलवाईं। कृषि सम्बन्धी कानूनों के बनाने में योगदान देने के लिए उनका नाम भारत के इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीनबंधु छोटूराम के किसान व गरीब उत्थान के सपने को साकार करने की दिशा में प्रधानमंत्री ने कृषि को लाभकारी बनाकर किसानों को समृद्ध एवं खुशहाल बनाने का संकल्प लिया है। प्रदेश सरकार ने बुवाई से लेकर बाजार तक किसान की हर संभव मदद करने के लिए योजनाओं को मूर्त रूप दिया है। प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र को लाभकारी बनाने के लिए ऐसे विजन पर काम कर रही है कि किसान का बेटा कृषि से विमुख न हो। दीनबंधु सर छोटूराम के नाती एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ.बीरेंद्र सिंह ने समारोह में पहुंचे अतिथिगण का धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही हिसार से संासद एवं चौधरी बिरेंद्र सिंह के पुत्र बृजेंद्र सिंह ने भी विचार रखे। 
 

Content Editor

Gaurav Tiwari