आपस में भिड़ गए देश के रक्षक, सरकार से गुहार के बाद मामला दर्ज

8/18/2021 6:57:52 PM

 
गुडग़ांव, (ब्यूरो): जिन कंधों पर देश की रक्षा का जिम्मा है, वहीं कंधे आपस में ही नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसा ही मामला कादरपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में सामने आया है। करीब डेढ़ साल पहले सीआरपीएफ के दो जवान आपस में भिड़ गए। जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि मामले की शिकायत पीड़ित ने सीआरपीएफ समूह केंद्र के उप महानिदेशक को भी दी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पीड़ित की पत्नी ने मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। मामले में सेक्टर-65 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से महेंद्रगढ़ निवासी अजय कुमार सीआरपीएफ कैंप कादरपुर में अस्पताल स्टाफ हैं। कैंप अस्पताल में एक अन्य स्टाफ दीपक कुमार किसी बात को लेकर अजय कुमार से रंजिश रखता है। अजय की पत्नी ने मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल को दी शिकायत में बताया कि 10 मार्च 2020 को दीपक ने रंजिश रखते हुए अजय कुमार पर लाठी डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में अजय कुमार बेहोश हो गए। जब उन्हें होश आया तो वह अस्पताल में भर्ती थे। अजय की हालत देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। अजय की पत्नी बुलबुल ने शिकायत में बताया कि जब अजय को होश आया तो उसने इस घटना की शिकायत अपने वरिष्ठ अधिकारियों से की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इलाज के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लग गया। ऐसे में वह इलाज के लिए अपने पैतृक गांव पहुंच गया। जुलाई 2020 में जब वह वापस सीआरपीएफ कैंप पहुंचा तो उसे इलाज के लिए स्पोट्र्स इंजरी सेंटर में भेज दिया गया। इस दौरान अजय ने एक शिकायत सीआरपीएफ समूह केंद्र के उप महानिदेशक को भी दी, लेकिन डेढ़ साल तक इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर बुलबुल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस शिकायत को कार्रवाई के लिए सेक्टर-65 थाने भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
 

Content Editor

Gaurav Tiwari