गोधोला गांव में चल रही पनीर डेयरी पर विभाग का छापा

6/25/2019 12:44:48 PM

पुन्हाना: उपमंडल के गांव गोधोला में अवैध रूप से चल रही पनीर डेयरी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को गांव में छापेमारी की। इस दौरान जहां डेयरी बंद मिली वहीं टीम के अधिकारियों ने लोगों से पूछताछ करने के साथ ही डेयरी से निकलने वाले गंदा पानी भी देखा। टीम का नेतृत्व कर रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारी पृथ्वी सिंह, उप सिविल सर्जन डाक्टर रमेश चावला व पुन्हाना स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डाक्टर विजय कुमार ने बताया कि गांव के लोगों द्वारा पनीर डेयरी के खिलाफ शिकायत दी गई थी। जिसको लेकर छापेमारी की गई, लेकिन मौके पर डेयरी बंद पाई गई। वहीं गांव के लोगों ने बताया कि डेयरी से निकलने वाले गंदे पानी को खुले में खेतों व घरों के पास के साथ ही जोहड में डाला जा रहा है।

जिससे गांव में पानी खराब होने के साथ ही वायु प्रदूषण भी हो रहा है। जिसके चलते गांव में लोग बीमार होने के साथ ही मौत का शिकार हो रहे हैं। टीम के अधिकारियों ने बताया कि डेयरी बंद पाने के साथ ही बिना लाइसेंस के चलाई जा रही है। जिसको लेकर विभाग के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं डेयरी संचालक के खिलाफ प्रदूषण विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है। नियमों के विरूद्ध डेयरी को नहीं चलने दिया जाएगा। आगे भी समय-समय पर गांव का दौरा कर डेयरी की जांच की जाएगी।

Isha