देविसा ज्वेलरी ने दिल्ली में लॉन्च किया नया स्टोर

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 07:28 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो: दिल्ली के मशहूर ज्वेलरी हब करोल बाग में अब एक नई पहचान जुड़ गई है, देविसा ज्वेलरी, जो हाउस ऑफ दुर्गा का नया फाइन ज्वेलरी ब्रांड है। ट्रेड और रिटेल क्षेत्र में अपनी साख और ईमानदारी के लिए जानी जाने वाली दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी ने अब ज्वेलरी के रिटेल सेगमेंट में कदम रखते हुए ग्राहकों के लिए एक आधुनिक अनुभव पेश किया है, जो प्योरिटी, पारदर्शिता और वैल्यू पर आधारित है।बैंक स्ट्रीट, करोल बाग में स्थित यह फ्लैगशिप शोरूम, करीब 5,000 स्क्वायर फीट में फैला है और इसमें हॉलमार्क गोल्ड ज्वेलरी, सर्टिफाइड नैचुरल डायमंड, गोल्ड कॉइन्स और ब्राइडल कलेक्शन की शानदार रेंज मौजूद है। हर स्वाद और अवसर के लिए तैयार किए गए इन डिज़ाइनों में क्लासिक आर्टिस्ट्री और मॉडर्न रिटेल का अनोखा मेल देखने को मिलता है। लॉन्च के साथ देविसा ने 22 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी और सिक्कों पर 0% मेकिंग चार्जेज का इनॉग्रल ऑफर पेश किया है, जिससे ग्राहकों को प्योरिटी, वैल्यू और भरोसे का बेहतरीन अनुभव मिल रहा है।

 

लॉन्च के मौके पर ब्रांड ने पेश किया अपना इनॉग्रल ऑफर “करोल बाग का सबसे बड़ा गोल्ड लकी ड्रॉ कार्निवल”, जिसमें ग्राहकों के लिए कई रोमांचक इनाम और ऑफर शामिल हैं। हर ग्राहक को हर ₹10,000 की खरीद पर एक लकी ड्रॉ कूपन मिलेगा, जिससे वे नई कार, रेफ्रिजरेटर, ए.सी. और अन्य प्रीमियम होम अप्लायंसेज़ जैसे शानदार इनाम जीत सकते हैं। इस इनॉग्रल ऑफर के तहत ग्राहक 22 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी और गोल्ड कॉइन्स पर जीरो मेकिंग चार्ज का लाभ उठा सकते हैं, जिससे उन्हें पूरी प्योरिटी और वैल्यू बिना किसी छिपे चार्ज के मिलती है। इसके अलावा, ₹1.5 लाख तक की डायमंड ज्वेलरी पर ‘बाय 1 गेट 1 फ्री’ ऑफर भी दिया जा रहा है, जिससे यह लॉन्च दिल्ली के सबसे आकर्षक ज्वेलरी ऑफर्स में से एक बन गया है।

 

लॉन्च के अवसर पर राजेश वर्मा, बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर, देविसा ज्वेलरी, ने कहा देविसा ज्वेलरी का लॉन्च सिर्फ एक नया शोरूम नहीं, बल्कि एक ऐसे विज़न की शुरुआत है जिसे हमने वर्षों से संजोया है। हमारा इनॉग्रल ऑफर, जिसमें जीरो मेकिंग चार्ज दिया गया है, हमारी उस सोच का प्रतीक है कि ज्वेलरी खरीददारी ईमानदारी, भरोसे और असली वैल्यू पर आधारित होनी चाहिए। हमने एक ऐसा स्पेस तैयार किया है जहाँ ग्राहक पूरी पारदर्शिता और आत्मविश्वास के साथ खरीदारी कर सके। हमारा उद्देश्य है कि दिल्ली के हर घर तक फाइन ज्वेलरी को आसान, भरोसेमंद और आधुनिक अनुभव के साथ पहुँचाया जा सके। हम 2026 तक दिल्ली में तीन और शो-रूम खोलने की योजना बना रहे हैं। देविसा ज्वेलरी के ज़रिए हमारा प्रयास है कि करोल बाग की ज्वेलरी शॉपिंग को एक नया, ईमानदार और फेयर रूप दिया जा सके। देविसा ज्वेलरी, शब्द ‘देवी’ से प्रेरित है, जो हर महिला की गरिमा, शक्ति और सौंदर्य का प्रतीक है। हाउस ऑफ दुर्गा, जो 2013 से ट्रेड और रिटेल क्षेत्र में एक भरोसेमंद नाम रही है, के इस नए ब्रांड के ज़रिए कंपनी ने अपनी वही ईमानदारी और पारदर्शिता अब उपभोक्ताओं तक सीधे पहुँचाई है। इस वेंचर के तहत कंपनी हर मौके के लिए एक क्यूरेटेड कलेक्शन लेकर आई है, जिसमें डेली वेयर से लेकर ब्राइडल डिज़ाइन्स तक सब शामिल हैं, जो क्वालिटी, ऑथेंटिसिटी और मॉडर्न डिज़ाइन का सुंदर संगम है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

static